scorecardresearch
 

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का 'मंगलाचरण', अगले साल होने वाले हैं चुनाव

मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक इसका मंगलाचरण यानी शुरुआती चरण होता है. गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च 2022 में समाप्त होगा. वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल मई तक चलेगा. लेकिन उम्मीद है कि आयोग पांचों राज्यों की विधानसभा का चुनाव एक साथ कराएगा.

Advertisement
X
चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक!
चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक!
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पांच राज्यों में अगले साल होंगे चुनाव
  • राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की बैठक
  • कार्यकाल खत्म होने में आठ से दस महीने ही बचे

पांच राज्यों में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर बुधवार को राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की बैठक हो रही है. बैठक में मणिपुर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब के सीईओ पहुंचे हैं. इन राज्यों में अब मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने में आठ से दस महीने ही बचे हैं.

Advertisement

पारंपरिक तौर पर चुनाव से एक साल पहले आयोग की अलग अलग एजंसियों और प्राधिकरण के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर औपचारिक कवायद शुरू हो जाती है. 

मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक इसका मंगलाचरण यानी शुरुआती चरण होता है. गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च 2022 में समाप्त होगा. वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल मई तक चलेगा. लेकिन उम्मीद है कि आयोग पांचों राज्यों की विधानसभा का चुनाव एक साथ कराएगा.

और पढ़ें- PM मोदी के खिलाफ देश में कौन बनेगा चेहरा? जानिए ममता बनर्जी का जवाब

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकारें हैं. जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. निर्वाचन आयोग के एक जनवरी, 2021 के आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में लगभग 14.66 करोड़ मतदाता हैं.

Advertisement

वहीं, पंजाब में दो करोड़ से अधिक मतदाता हैं. उत्तराखंड में 78.15 लाख मतदाता पंजीकृत हैं. वहीं, मणिपुर में 19.58 लाख और गोवा में 11.45 लाख मतदाता हैं. पांचों राज्यों में कुल लगभग 17.84 करोड़ मतदाता हैं. 

Advertisement
Advertisement