scorecardresearch
 

Exit Poll: यूपी-उत्तराखंड और मणिपुर में फिर से BJP सरकार, पंजाब में AAP को बहुमत, गोवा में कांटे की टक्कर के आसार

Aajtak-Axis My India के Exit Poll में यूपी, उत्तराखंड और मणिपुर में फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सत्ता में वापसी का अनुमान व्यक्त किया गया है.

Advertisement
X
यूपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत के अनुमान (फाइल फोटो)
यूपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत के अनुमान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजतक एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के नतीजे आए
  • यूपी में बीजेपी को 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मतदान संपन्न होने के बाद अब चुनाव नतीजों का इंतजार शुरू हो गया है. पांचों राज्यों में अगले पांच साल के लिए किस पार्टी की सरकार बनेगी, इसका फैसला 10 मार्च को मतदान के बाद आएगा लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए हैं.

Advertisement

Aajtak-Axis My India के Exit Poll में यूपी, उत्तराखंड और मणिपुर में फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सत्ता में वापसी का अनुमान व्यक्त किया गया है. 'आजतक एक्सिस माय इंडिया' के एग्जिट पोल में ये अनुमान भी व्यक्त किया गया है कि पंजाब और गोवा में सत्ता परिवर्तन होगा. पंजाब में आम आदमी पार्टी (एएपी) और गोवा में कांग्रेस के सरकार बनाने के अनुमान जताए गए हैं.

यूपी में फिर से बीजेपी सरकार

आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे यदि असल चुनाव नतीजों में तब्दील होते हैं तो यूपी में बीजेपी गठबंधन दो तिहाई बहुमत के साथ फिस से सरकार बना लेगा. इस एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन को 71 से 101 सीटें मिलने का अनुमान है. बहुजन समाज पार्टी महज 3 से 9 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 2 से 3 सीटें जाती दिख रही हैं.

Advertisement
इन एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बहुमत
एजेंसी  बीजेपी+ सपा+ बसपा  कांग्रेस अन्य
सी वोटर 228-244  132-148 13-21 04-08 02-06 
टुडेज चाणक्य  294 105 2 1 1
जन की बात  222-260  135-165 04-09 01-03 03-04 
वीटो   225 151 14 9 4

 

उत्तराखंड में बदलेगा इतिहास?

'आजतक एक्सिस माय इंडिया' के एग्जिट पोल के अनुमान यदि असल नतीजों में बदलते हैं तो उत्तराखंड में इस बार हर चुनाव में सरकार बदलने का इतिहास टूट जाएगा. एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है. बीजेपी को 44 फीसदी वोट के साथ 36 से 46 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. कांग्रेस को 40 फीसदी वोट शेयर के साथ 20 से 30 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.

उत्तराखंड में कांटे की टक्कर
एजेंसी  बीजेपी कांग्रेस AAP बसपा अन्य
सी वोटर 26-32 32-38 0-2- -- 3-7
टुडेज चाणक्य  43 24 0   3
जन की बात  32-41 27-35 0-1 0-1 0-3
वीटो   37 31 1 -- 1

 

पंजाब में AAP को बहुमत के आसार

'आजतक एक्सिस माय इंडिया' के एग्जिट पोल में AAP को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक एएपी को 41 फीसदी वोट शेयर के साथ 76 से 90 सीटें मिल सकती हैं. पंजाब में कांग्रेस को 28 फीसदी वोट शेयर के साथ 19 से 31 सीटें, बीजेपी को सात फीसदी वोट शेयर के साथ एक से चार और शिरोमणि अकाली दल को 19 फीसदी वोट शेयर के साथ सात से 11 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.

Advertisement
पंजाब में AAP की सरकार
एजेंसी  बीजेपी+ कांग्रेस AAP अकाली दल+ अन्य
सी वोटर 7-13 22-28 51-61 20-26 --
टुडेज चाणक्य  1 10 100 6 0-0
जन की बात  3-7 18-31 60-84 12-19 0-0
वीटो   5 22 70 19 1

 

गोवा में कांटे की टक्कर

'आजतक एक्सिस माय इंडिया' के एग्जिट पोल के मुताबिक, गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है. बीजेपी को 33 फीसदी वोट शेयर के साथ 14 से 18 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुमान यदि असल नतीजों में तब्दील होते हैं तो कांग्रेस को 32 फीसदी वोट शेयर के साथ 15 से 20 सीटें मिल सकती हैं. 

गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर
एजेंसी  बीजेपी कांग्रेस TMC AAP MGP अन्य
सी वोटर 13-17 12-16 5-9 --   0-2
टुडेज चाणक्य  14 16 - 4   6
जन की बात  13-19 14-19 -- 3-5 1-2 1-3
वीटो   14 16 -- 4 -- 6

 

मणिपुर में फिर से बीजेपी सरकार

'आजतक एक्सिस माय इंडिया' के एग्जिट पोल के अनुमान यदि असल चुनाव नतीजों में बदलते हैं तो पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर के चुनावी रण में बीजेपी विजयी रहेगी. एग्जिट पोल में बीजेपी को 33 से 43 और कांग्रेस गठबंधन को चार से आठ सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. एनपीपी को चार से आठ और अन्य को भी छह से 15 सीटें मिल सकती हैं.

Advertisement
मणिपुर में बीजेपी का स्पष्ट बहुमत
एजेंसी  बीजेपी कांग्रेस NPP NPF अन्य
सी वोटर 23-27 12-16 10-14 3-7 --
टुडेज चाणक्य  -- -- -- -- --
जन की बात  23-28 10-14 7-8 5-8 8-9
वीटो   -- -- -- -- --

10 मार्च को आएंगे चुनाव नतीजे

यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. वोटों की गिनती 10 मार्च को होनी है. वोटों की गिनती के बाद ही ये साफ हो सकेगा कि एग्जिट पोल के अनुमान असल नतीजों के कितने करीब हैं.

 

Advertisement
Advertisement