उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवाजी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए ममता बनर्जी लखनऊ पहुंच गईं हैं. ममता बनर्जी आज लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस और एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगी. लखनऊ आने से पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि अखिलेश यादव ने मुझे वहां आने और सपा के लिए प्रचार करने का न्योता दिया है. हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा हारे और अखिलेश यादव जीतें. हम सभी को भाजपा के खिलाफ संघर्ष में उनका साथ देना चाहिए.
वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश आएंगे और फिर उत्तराखंड और गोवा भी जाएंगे और वहां पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
सपा की ओर से जारी इस सूची में बलरामपुर जिले की दो, सिद्धार्थनगर जिले की एक, गोरखपुर जिले की एक, कुशीनगर जिले की एक, चंदौली की एक और भदोही जिले की दो विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम हैं.
बसपा की ताजा सूची में अयोध्या और सिराथू विधानसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम हैं. बसपा ने अयोध्या विधानसभा सीट से अब्बास अली जैदी को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. सिराथू से बसपा ने संतोष त्रिपाठी की जगह मुंसब उस्मानी को टिकट दिया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को लेकर एक वीडियो जारी किया है जिस पर अब सियासी बवाल मच गया है. शिरोमणि अकाली दल ने केजरीवाल के वीडियो को लेकर चुनाव आयोग से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल पंजाबी में अकाली दल के समर्थकों को कह रहे हैं कि क्या आप अकाली दल के समर्थक हैं. अकाली दल की सरकार नहीं बनने वाली है. ऐसे में आप इस नई पार्टी आम आदमी पार्टी को समर्थन दें. साथ ही अरविंद केजरीवाल इस वीडियो में पंजाबी में ये भी कहते देखे जा रहे हैं कि 19 साल तक अकाली दल ने पंजाब में राज किया लेकिन पंजाब की तरक्की के लिए कुछ नहीं किया. अब अकाली दल ने सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दी है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा है कि ममता बनर्जी यूपी से बीजेपी को हटाने के लिए आई थीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हटाइए, सपा को लाइए और देश को बचाइए. किरणमय नंदा ने साथ ही ये भी कहा कि ममता बनर्जी 3 मार्च को वाराणसी जाएंगी और जनसंवाद करेंगी. उन्होंने ये भी कहा है कि ममता ने अखिलेश यादव को एक बंगाली शॉल गिफ्ट की है. अखिलेश यादव ने भी उन्हें एक शॉल दी है. सपा उपाध्यक्ष ने दावा किया कि बीजेपी दो अंको में सिमट जाएगी. उन्होंने बीजेपी जो घोषणा पत्र लाती है वह सिर्फ झूठ और जुमला होता है.
गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर खुद चुनाव मैदान में उतरे योगी आदित्यनाथ की गैर मौजूदगी में भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी सीएम योगी के लिए प्रस्तावक के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने नामांकन का एक सेट दाखिल किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अब तक कुल तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक सिद्धू पंजाब के सीएम बनने के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं. अगर शिक्षा को आधार माना जाता, तो इस पद के लिए उनके पति एकदम उपयुक्त रहते.
गृह मंत्री अमित शाह सीएम योगी के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे हैं. धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, दोनों डिप्टी मुख्यमंत्री, स्वतंत्र सिंह भी मौजूद हैं. कुछ देर में मंच पर जारी होने जा रहा है बीजेपी का संकल्प पत्र.
अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ सिराथू से अपना नामांकन भरेंगी. वहीं कृष्णा पटेल आज प्रतापगढ़ सदर से 11 बजे नामांकन करेंगी.
गोवा सरकार ने 14 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया, गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे.
उत्तर प्रदेश के रण में उतरी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज मथुरा और आगरा में उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी. प्रियंका गांधी आज दोपहर 12 बजे आगरा में रोड शो करेंगी. इसके अलावा मथुरा में यमुना पूजन और जनसंपर्क करेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश की जनता के साथ वर्चुअल रैली यानी जन चौपाल रैली करेंगे. इसमें रामपुर, बदायूं और संभल की 15 विधानसभाएं शामिल हैं. पीएम मोदी की जन चौपाल के लिए 69 मंडलों में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें उनका भाषण दिखाया जाएगा. इस टेलीकास्ट को 50 हजार से ज्यादा लोग देख सकेंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पार्टी का लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेंगे. इस संकल्प पत्र को जनता से ली गई राय के आधार पर तैयारी किया है. माना जा रहा है कि जनता की आकांक्षाओं को जानने के बाद बीजेपी ने इसे तैयार किया है और इस घोषणा पत्र में जनता की राय और सुझावों की झलक देखने को मिलेगी. बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है.
उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों पर चुनाव प्रचार आज शाम 6 बजे थम जाएगा. पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की इन सीटों के लिए 623 उम्मीदवार मैदान में हैं, मतदान 10 फरवरी को और मतगणना 10 मार्च को होगी. यूपी में पहले चरण के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए 21 जनवरी तक नामांकन हुआ था. इनमें नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद आज विधान सभा शहरी 322 गोरखपुर क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. चन्द्रशेखर गोरखपुर एयरपोर्ट पर 11.30 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद वह बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे और 12 बजे के बाद नामांकन दाखिल करेंगे.