scorecardresearch
 
Advertisement

Elections 2022: पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी होंगे कांग्रेस का CM चेहरा, राहुल गांधी ने किया ऐलान

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 फरवरी 2022, 12:06 AM IST

पंजाब में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि चरणजीत सिंह चन्नी ही पंजाब में कांग्रेस का सीएम फेस हैं. इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने साफ किया कि वे राहुल गांधी का फैसला मानेंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी सीएम फेस हो, मिलकर काम करूंगा.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. वोटर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक वादे किए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करने वाले हैं. पंजाब से पहले राहुल गांधी ने हरिद्वार के लोगों से 4 बड़े वादे किए.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी आज उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने वाली है. लखनऊ में स्थित पार्टी कार्यालय में सुबह 10 बजे पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया जाएगा. इसमें बिजली को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है.

11:21 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनावः बीजेपी ने दयाशंकर सिंह को बलिया नगर से दिया टिकट

Posted by :- Bikesh Tiwari

बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण की सीटों के लिए 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी करने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को बलिया नगर से टिकट दिया है.

10:25 PM (3 वर्ष पहले)

लता मंगेशकर के निधन पर गोवा में 3 दिन का शोक

Posted by :- Bikesh Tiwari

लता मंगेशकर के निधन पर गोवा सरकार ने 6 से 8 फरवरी तक तीन दिन के शोक का ऐलान किया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

10:20 PM (3 वर्ष पहले)

निषाद पार्टी ने तीन सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

Posted by :- Bikesh Tiwari

भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी निषाद पार्टी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. निषाद पार्टी ने नौतनवा सीट से ऋषि त्रिपाठी, शाहगंज सीट से रमेश सिंह और बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा सीट से केतकी सिंह को उम्मीदवार बनाया है.निषाद पार्टी के उम्मीदवारों की सूची

8:29 PM (3 वर्ष पहले)

लता मंगेशकर को राज्यसभा में दी जाएगी श्रद्धांजलि

Posted by :- Bikesh Tiwari

स्वर कोकिला लता मंगेशकर को 7 फरवरी के दिन राज्यसभा में श्रद्धांजलि दी जाएगी. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी जाएगी.

Advertisement
7:25 PM (3 वर्ष पहले)

यूपीः अपना दल (एस) ने दो सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

Posted by :- Bikesh Tiwari

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) ने दो और सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. अपना दल ने प्रतापगढ़ जिले की विश्वनाथगंज विधानसभा सीट से जीतलाल पटेल और प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से राकेश धर त्रिपाठी को टिकट दिया है.अपना दल के उम्मीदवारों की सूची

6:20 PM (3 वर्ष पहले)

आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसे सीएम चन्नी

Posted by :- Bikesh Tiwari

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसे. चन्नी ने कहा कि वे पंजाब को लूटने आए हैं. यहां बिजली के बिल देश में सबसे कम हैं. बिजली बिल, पानी के बिल माफ कर दिए थे. पेट्रोल और डीजल की कीमतें 10 रुपये सस्ती कीं. ये लोगों की सरकार है. चन्नी ने अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सबसे पहले नए कृषि कानून लागू किए थे. अब किस मुंह से वोट मांगने आते हैं. आपने कैप्टन और बादल को देखा था और अब हमें तीन महीने मिले. हमें अब मौका दीजिए. चन्नी ने कहा कि मैं तीन बार का विधायक हूं और तीन महीने से सीएम. मैंने कई चुनाव लड़े हैं. मेरी तरफ किसी ने अंगुली नहीं उठाई. उन्होंने ये भी साफ किया कि पूरी पार्टी एकजुट होकर पंजाब की समस्याओं के समाधान के लिए काम करेगी. इससे पहले सीएम चन्नी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी.

6:03 PM (3 वर्ष पहले)

भगवंत मान पर बरसे, सिद्धू को बताया मजबूत नेता

Posted by :- Bikesh Tiwari

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (एएपी) के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा. चन्नी ने कहा कि कैप्टन शराब की दुकान 4 बजे शाम को बंद कराएंगे, भगवंत मान 6 बजे शाम को. वह (भगवंत मान) बिना पउआ के भाषण शुरू नहीं कर सकते. ऐसे लोग सरकार चलाएंगे? उन्होंने कहा कि मैं और सिद्धू शराब नहीं पीते. चन्नी ने सिद्धू को मजबूत नेता बताया और कहा कि सिद्धू के पास मॉडल है. उन्होंने कहा कि आज तक किसी ने मेरे पर अंगुली नहीं उठाई. कैप्टन मेरे पीछे पड़े रहे लेकिन हम सबने मिलकर राहुलजी से विनती करके कैप्टन को उतार दिया. वे बीजेपी के साथ मिले हुए थे.

4:59 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस में कई डायमंड- राहुल गांधी

Posted by :- Bikesh Tiwari

राहुल गांधी ने लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में कई डायमंड हैं. 2004 से राजनीति में हूं. मेरे पास भी थोड़ा अनुभव और दूरदर्शिता है. सीएम पद के लिए एक डायमंड को सेलेक्ट करना मुश्किल टास्क है. कई ऐसे लोग भी हैं जो हमारी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनेता 15 दिन में नहीं जन्म लेता. जो टीवी पर दिखते हैं केवल वे ही नहीं, संघर्ष करने वाला ही राजनेता बनता है.

4:36 PM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू ने राहुल गांधी को बताया बब्बर शेर

Posted by :- Bikesh Tiwari

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को बब्बर शेर बताते हुए कहा कि मैं 13 साल से बीजेपी में था. उन्होंने मुझसे यहां-वहां प्रचार करवाया. मैं आपका ऋणी रहूंगा. मुझे कांग्रेस का भला चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं सारी उम्र राहुलजी का शुक्रगुजार हूं कि चौथे साल ही आपने मुझे अध्यक्ष बना दिया है. सीएम फेस को लेकर सिद्धू ने कहा कि राहुलजी का जो भी फैसला होगा, वह मुझे स्वीकार होगा. मुख्यमंत्री कोई भी हो, उसके साथ मिलकर काम करूंगा. मैं पंजाब का आशिक हूं. इस बार इंजन चाहिए जो सभी डब्बों को खींच ले. उन्होंने कहा कि यदि मैं सत्ता चाहता हूं, पंजाब को कौन आगे लेकर जाएगा. सिद्धू ने पंजाब मॉडल की भी बात की.

Advertisement
4:23 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने बनाया चन्नी को सीएम- सुनील जाखड़

Posted by :- Bikesh Tiwari

वर्चुअल रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी ने किसानों के जख्मों पर नमक छिड़का है. जाखड़ ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आप राजनीति से दूर रहे. आप लखीमपुर खीरी की घटना भूल गए हैं जिसमें गृह राज्यमंत्री अपराधी था. मुख्यमंत्री को लेकर सुनील जाखड़ ने कहा कि सीएम के लिए मेरा नाम न आने से बीजेपी दुखी और केजरीवाल नाराज हैं लेकिन चन्नी को सीएम किसने बनाया. राहुल गांधी ने उन्हें सीएम बनाया.

4:16 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस के सीएम फेस के ऐलान में देरी, SAD ने बोला हमला

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करने में हो रही देरी पर शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने हमला बोल दिया है. एसएडी के हरचरण बैंस ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में अप्रत्याशित देर, भ्रम और नौटंकी ये दर्शाती है कि दलित मुख्यमंत्री को स्वीकार करने में विपक्षी दल कितना महान है.

4:02 PM (3 वर्ष पहले)

लुधियाना में चन्नी और सिद्धू के बीच बैठे राहुल गांधी

Posted by :- Bikesh Tiwari

राहुल गांधी पंजाब के लुधियाना में थे. चुनाव प्रचार के दौरान लुधियाना पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच बैठे नजर आए.

3:24 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड चुनाव: लोहाघाट में प्रचार करने पहुंचे शिवराज, गिनाए कांग्रेस के 'चार धाम'

Posted by :- om Pratap

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पूरन सिंह के लिए प्रचार करने लोहाघाट पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम हैं. बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री लेकिन कांग्रेस के चार धाम आपको पता है क्या? कांग्रेस का एक धाम सोनिया गांधी, दूसरा धाम बाबा राहुल गांधी, तीसरा धाम प्रियंका गांधी और चौथा धाम रॉबर्ट वाड्रा हैं. इसके अलावा पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी कटाक्ष करते हुए शिवराज ने कहा कि हरीश रावत के चार धाम भी यही हैं, जिनके पास वे दौड़ लगाते रहते हैं. हरीश रावत कभी मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो इन्हीं धामों के गुण गाते थे.

3:00 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से सिद्धू का नाम गायब, चन्नी का नाम शामिल

Posted by :- om Pratap

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की इस लिस्ट से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का नाम गायब है जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम शामिल है. कांग्रेस की इस लिस्ट में 30 नेताओं को जगह दी गई है. इनमें प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद समेत कई नाम शामिल हैं.

Advertisement
1:58 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव: आज शाम लखनऊ पहुंचेंगे राजनाथ सिंह, सोमवार को महोबा और शाहजहांपुर में करेंगे जनसभा

Posted by :- om Pratap

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज शाम को लखनऊ पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम के बाद राजनाथ सिंह सोमवार को महोबा में बाबू सिंह महाविद्यालय में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राजनाथ सिंह शाहजहांपुर के कटरा विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. 

1:55 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की होगी एंट्री

Posted by :- om Pratap

यूपी विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की एंट्री होगी. ममता बनर्जी सोमवार को लखनऊ पहुंचेंगी. एयपोर्ट से ममता बनर्जी हजरतगंज स्थित लेवाना सुइट्स जाएंगी जहां वे विश्राम करेंगी. इसके बाद वे समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचेंगी. 8 फरवरी को ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लेंगी. 

1:40 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को बिजनौर में जनसभा को करेंगे संबोधित

Posted by :- om Pratap

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनौर में सोमवार को 11:30 से 12:30 बजे तक वर्धमान कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जारी सरकारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री दिल्ली से हेलीकॉप्टर से 11:30 बजे जनसभा स्थल पर पहुंच जाएंगे. 12:30 बजे जनसभा को संबोधित कर यहां से प्रस्थान कर जाएंगे.

11:59 AM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ: लता मंगेशकर के निधन के कारण आज घोषणापत्र नहीं जारी करेगी भाजपा

Posted by :- om Pratap

यूपी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ में आज घोषणापत्र जारी करने वाली थी. लेकिन भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के कारण पार्टी की ओर से आज घोषणापत्र जारी नहीं किया जाएगा. पार्टी की ओर से कहा गया है कि आज देश के लिए बहुत दुखद समाचार आया है. लता जी का निधन हो गया है. आज संगीत की नही बल्कि सबका नुकसान है. कार्यक्रम स्थल पर यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद रहे. उनके साथ पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी.

9:58 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव: BSP नेता सतीश मिश्र आगरा और मथुरा में जनसभा को करेंगे संबोधित

Posted by :- om Pratap

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र आगरा और मथुरा में 3 दिन जनसभा संबोधित करेंगे. आज शाम 4 बजे सतीश मिश्र आगरा के टीका राम इंटर कॉलेज, रामनगर, खदौली, एत्मादपुर में विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी द्वारा उतारे गए प्रत्याशियों के लिए जनसभा करेंगे. वहीं. बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज नुमाइश मैदान, अलीगढ़ शहर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.
 

Advertisement
9:51 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव: बिजनौर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द

Posted by :- om Pratap

बिजनौर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द हो गया है. अमित शाह आज दोपहर 1 बजे चांदपुर में एक सभा को संबोधित करने वाले थे. चांदपुर विधायक कमलेश सैनी के अनुसार आज पार्टी का संकल्प पत्र जारी होने के चलते कार्यक्रम को रद्द किया गया है. 

9:41 AM (3 वर्ष पहले)

अलीगढ़ यूपी का प्रमुख विद्युत उत्पादक जिला और ऑक्सीजन आपूर्ति के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना: योगी

Posted by :- om Pratap

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में जनसभा में शामिल हुए. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अलीगढ़, प्रदेश का प्रमुख 'विद्युत उत्पादक जिला' बनने के साथ ही ऑक्सीजन आपूर्ति के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गया है. रक्षा क्षेत्र में भी अलीगढ़ ऐतिहासिक इबारत लिखने को तैयार है. अलीगढ़ का 'ताला' सुरक्षा की गारंटी है और यहां के ताला उद्योग को यूपी ओडीओपी योजना ने सुरक्षित किया है. सरलता से ऋण की व्यवस्था होने से उद्यमियों एवं कारीगरों के जीवन में समृद्धि, सम्मान और सुरक्षा भाव का संचार हुआ है. उद्योग हो या नागरिक, भाजपा सरकार में सभी सुरक्षित हैं.

6:23 AM (3 वर्ष पहले)

UP: बिजनौर में कल पीएम मोदी की रैली

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को यूपी के बिजनौर में जन चौपाल रैली करेंगे. कोरोना प्रतिबंधों में चुनाव आयोग की तरफ से दी गई ढील के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली फिजिकल रैली होगी. बताया जा रहा है कि यह एक हाइब्रिड रैली होगी. इस रैली में दर्शकों के तौर पर 1 हजार लोग मौजूद रहेंगे. बाकी लोग लाइव टेलीकास्ट के जरिए इसमें शामिल होंगे.

4:55 AM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड के दौरे पर जेपी नड्डा

Posted by :- akshay shrivastava

बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा रविवार को उत्तराखंड का दौरे करेंगे. नड्डा दोपहर 12.05 बजे उत्तरकाशी के रामलीला मैदान पहुंचेंगे. यहां उनकी एक जनसभा होगी. इसके बाद वे दोपहर 2.40 बजे सहसपुर में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. यहां से शाम 4.10 बजे वे डोईवाला पहुंचेंगे और शाम 6 बजे देहरादून में संगठन की बैठक लेंगे.

3:20 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में पीएम मोदी की रैलियां

Posted by :- akshay shrivastava

पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. प्रचार का दौर जारी है. गोवा विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरी गोवा के 20 स्थानों में वर्चुअल रैली करेंगे. पीएम मोदी शाम 5.30 बजे विजय संकल्प सभा के दौरान उत्तरी गोवा के मतदाताओं को संबोधित करेंगे.

Advertisement
Advertisement