Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. वोटर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक वादे किए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करने वाले हैं. पंजाब से पहले राहुल गांधी ने हरिद्वार के लोगों से 4 बड़े वादे किए.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी आज उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने वाली है. लखनऊ में स्थित पार्टी कार्यालय में सुबह 10 बजे पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया जाएगा. इसमें बिजली को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है.
बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण की सीटों के लिए 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी करने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को बलिया नगर से टिकट दिया है.
लता मंगेशकर के निधन पर गोवा सरकार ने 6 से 8 फरवरी तक तीन दिन के शोक का ऐलान किया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी निषाद पार्टी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. निषाद पार्टी ने नौतनवा सीट से ऋषि त्रिपाठी, शाहगंज सीट से रमेश सिंह और बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा सीट से केतकी सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को 7 फरवरी के दिन राज्यसभा में श्रद्धांजलि दी जाएगी. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) ने दो और सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. अपना दल ने प्रतापगढ़ जिले की विश्वनाथगंज विधानसभा सीट से जीतलाल पटेल और प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से राकेश धर त्रिपाठी को टिकट दिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसे. चन्नी ने कहा कि वे पंजाब को लूटने आए हैं. यहां बिजली के बिल देश में सबसे कम हैं. बिजली बिल, पानी के बिल माफ कर दिए थे. पेट्रोल और डीजल की कीमतें 10 रुपये सस्ती कीं. ये लोगों की सरकार है. चन्नी ने अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सबसे पहले नए कृषि कानून लागू किए थे. अब किस मुंह से वोट मांगने आते हैं. आपने कैप्टन और बादल को देखा था और अब हमें तीन महीने मिले. हमें अब मौका दीजिए. चन्नी ने कहा कि मैं तीन बार का विधायक हूं और तीन महीने से सीएम. मैंने कई चुनाव लड़े हैं. मेरी तरफ किसी ने अंगुली नहीं उठाई. उन्होंने ये भी साफ किया कि पूरी पार्टी एकजुट होकर पंजाब की समस्याओं के समाधान के लिए काम करेगी. इससे पहले सीएम चन्नी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (एएपी) के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा. चन्नी ने कहा कि कैप्टन शराब की दुकान 4 बजे शाम को बंद कराएंगे, भगवंत मान 6 बजे शाम को. वह (भगवंत मान) बिना पउआ के भाषण शुरू नहीं कर सकते. ऐसे लोग सरकार चलाएंगे? उन्होंने कहा कि मैं और सिद्धू शराब नहीं पीते. चन्नी ने सिद्धू को मजबूत नेता बताया और कहा कि सिद्धू के पास मॉडल है. उन्होंने कहा कि आज तक किसी ने मेरे पर अंगुली नहीं उठाई. कैप्टन मेरे पीछे पड़े रहे लेकिन हम सबने मिलकर राहुलजी से विनती करके कैप्टन को उतार दिया. वे बीजेपी के साथ मिले हुए थे.
राहुल गांधी ने लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में कई डायमंड हैं. 2004 से राजनीति में हूं. मेरे पास भी थोड़ा अनुभव और दूरदर्शिता है. सीएम पद के लिए एक डायमंड को सेलेक्ट करना मुश्किल टास्क है. कई ऐसे लोग भी हैं जो हमारी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनेता 15 दिन में नहीं जन्म लेता. जो टीवी पर दिखते हैं केवल वे ही नहीं, संघर्ष करने वाला ही राजनेता बनता है.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को बब्बर शेर बताते हुए कहा कि मैं 13 साल से बीजेपी में था. उन्होंने मुझसे यहां-वहां प्रचार करवाया. मैं आपका ऋणी रहूंगा. मुझे कांग्रेस का भला चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं सारी उम्र राहुलजी का शुक्रगुजार हूं कि चौथे साल ही आपने मुझे अध्यक्ष बना दिया है. सीएम फेस को लेकर सिद्धू ने कहा कि राहुलजी का जो भी फैसला होगा, वह मुझे स्वीकार होगा. मुख्यमंत्री कोई भी हो, उसके साथ मिलकर काम करूंगा. मैं पंजाब का आशिक हूं. इस बार इंजन चाहिए जो सभी डब्बों को खींच ले. उन्होंने कहा कि यदि मैं सत्ता चाहता हूं, पंजाब को कौन आगे लेकर जाएगा. सिद्धू ने पंजाब मॉडल की भी बात की.
वर्चुअल रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी ने किसानों के जख्मों पर नमक छिड़का है. जाखड़ ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आप राजनीति से दूर रहे. आप लखीमपुर खीरी की घटना भूल गए हैं जिसमें गृह राज्यमंत्री अपराधी था. मुख्यमंत्री को लेकर सुनील जाखड़ ने कहा कि सीएम के लिए मेरा नाम न आने से बीजेपी दुखी और केजरीवाल नाराज हैं लेकिन चन्नी को सीएम किसने बनाया. राहुल गांधी ने उन्हें सीएम बनाया.
कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करने में हो रही देरी पर शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने हमला बोल दिया है. एसएडी के हरचरण बैंस ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में अप्रत्याशित देर, भ्रम और नौटंकी ये दर्शाती है कि दलित मुख्यमंत्री को स्वीकार करने में विपक्षी दल कितना महान है.
राहुल गांधी पंजाब के लुधियाना में थे. चुनाव प्रचार के दौरान लुधियाना पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच बैठे नजर आए.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पूरन सिंह के लिए प्रचार करने लोहाघाट पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम हैं. बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री लेकिन कांग्रेस के चार धाम आपको पता है क्या? कांग्रेस का एक धाम सोनिया गांधी, दूसरा धाम बाबा राहुल गांधी, तीसरा धाम प्रियंका गांधी और चौथा धाम रॉबर्ट वाड्रा हैं. इसके अलावा पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी कटाक्ष करते हुए शिवराज ने कहा कि हरीश रावत के चार धाम भी यही हैं, जिनके पास वे दौड़ लगाते रहते हैं. हरीश रावत कभी मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो इन्हीं धामों के गुण गाते थे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की इस लिस्ट से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का नाम गायब है जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम शामिल है. कांग्रेस की इस लिस्ट में 30 नेताओं को जगह दी गई है. इनमें प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद समेत कई नाम शामिल हैं.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज शाम को लखनऊ पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम के बाद राजनाथ सिंह सोमवार को महोबा में बाबू सिंह महाविद्यालय में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राजनाथ सिंह शाहजहांपुर के कटरा विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की एंट्री होगी. ममता बनर्जी सोमवार को लखनऊ पहुंचेंगी. एयपोर्ट से ममता बनर्जी हजरतगंज स्थित लेवाना सुइट्स जाएंगी जहां वे विश्राम करेंगी. इसके बाद वे समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचेंगी. 8 फरवरी को ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनौर में सोमवार को 11:30 से 12:30 बजे तक वर्धमान कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जारी सरकारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री दिल्ली से हेलीकॉप्टर से 11:30 बजे जनसभा स्थल पर पहुंच जाएंगे. 12:30 बजे जनसभा को संबोधित कर यहां से प्रस्थान कर जाएंगे.
यूपी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ में आज घोषणापत्र जारी करने वाली थी. लेकिन भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के कारण पार्टी की ओर से आज घोषणापत्र जारी नहीं किया जाएगा. पार्टी की ओर से कहा गया है कि आज देश के लिए बहुत दुखद समाचार आया है. लता जी का निधन हो गया है. आज संगीत की नही बल्कि सबका नुकसान है. कार्यक्रम स्थल पर यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद रहे. उनके साथ पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी.
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र आगरा और मथुरा में 3 दिन जनसभा संबोधित करेंगे. आज शाम 4 बजे सतीश मिश्र आगरा के टीका राम इंटर कॉलेज, रामनगर, खदौली, एत्मादपुर में विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी द्वारा उतारे गए प्रत्याशियों के लिए जनसभा करेंगे. वहीं. बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज नुमाइश मैदान, अलीगढ़ शहर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.
बिजनौर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द हो गया है. अमित शाह आज दोपहर 1 बजे चांदपुर में एक सभा को संबोधित करने वाले थे. चांदपुर विधायक कमलेश सैनी के अनुसार आज पार्टी का संकल्प पत्र जारी होने के चलते कार्यक्रम को रद्द किया गया है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में जनसभा में शामिल हुए. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अलीगढ़, प्रदेश का प्रमुख 'विद्युत उत्पादक जिला' बनने के साथ ही ऑक्सीजन आपूर्ति के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गया है. रक्षा क्षेत्र में भी अलीगढ़ ऐतिहासिक इबारत लिखने को तैयार है. अलीगढ़ का 'ताला' सुरक्षा की गारंटी है और यहां के ताला उद्योग को यूपी ओडीओपी योजना ने सुरक्षित किया है. सरलता से ऋण की व्यवस्था होने से उद्यमियों एवं कारीगरों के जीवन में समृद्धि, सम्मान और सुरक्षा भाव का संचार हुआ है. उद्योग हो या नागरिक, भाजपा सरकार में सभी सुरक्षित हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को यूपी के बिजनौर में जन चौपाल रैली करेंगे. कोरोना प्रतिबंधों में चुनाव आयोग की तरफ से दी गई ढील के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली फिजिकल रैली होगी. बताया जा रहा है कि यह एक हाइब्रिड रैली होगी. इस रैली में दर्शकों के तौर पर 1 हजार लोग मौजूद रहेंगे. बाकी लोग लाइव टेलीकास्ट के जरिए इसमें शामिल होंगे.
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा रविवार को उत्तराखंड का दौरे करेंगे. नड्डा दोपहर 12.05 बजे उत्तरकाशी के रामलीला मैदान पहुंचेंगे. यहां उनकी एक जनसभा होगी. इसके बाद वे दोपहर 2.40 बजे सहसपुर में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. यहां से शाम 4.10 बजे वे डोईवाला पहुंचेंगे और शाम 6 बजे देहरादून में संगठन की बैठक लेंगे.
पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. प्रचार का दौर जारी है. गोवा विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरी गोवा के 20 स्थानों में वर्चुअल रैली करेंगे. पीएम मोदी शाम 5.30 बजे विजय संकल्प सभा के दौरान उत्तरी गोवा के मतदाताओं को संबोधित करेंगे.