बिहार चुनाव में सिर्फ पूरा देश ही नहीं बल्कि विदेश से भारत घूमने आए लोग भी काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. गया के पितृपक्ष मेले में घूमने आए विदेशियों को बिहार चुनाव इतना भा गया कि वे अब गांव- गांव जा कर वहां के लोगों को वोट देने के लिए जागरूक कर रहें हैं.
वोट की कीमत आम जन को बताने में भी जुटे गोरे
विदेशी नागरिक गया के गांव जा कर लोगों को वोट देने की कीमत और उनकी जिम्मेदारी बता रहे हैं.
Foreigner creates awareness for voting in Gaya (Bihar), interacts with villagers pic.twitter.com/UCDfXYfSo9
— ANI (@ANI_news) October 3, 2015
वोट आपका और देश का भविष्य
वोट देने के लिए गया के लोगों को जागरूक करने वाली एक विदेशी महिला ने कहा कि मैं लोगों को वोट देने की सलाह दे रही हूं क्योंकि अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए यह जरूरी है.
I am suggesting ppl to vote as its imp to give their voice & be responsible: Foreigner creating awareness in Gaya pic.twitter.com/osPu2H3okL
— ANI (@ANI_news) October 3, 2015