scorecardresearch
 

गया: पितृपक्ष मेले में आए विदेशियों को भाया बिहार चुनाव, वोट की कीमत बताने में भी जुटे

बिहार चुनाव में सिर्फ पूरा देश ही नहीं बल्कि विदेश से भारत घूमने आए लोग भी काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. गया के पितृपक्ष मेले में घूमने आए विदेशियों को बिहार चुनाव इतना भा गया कि वे अब गांव- गांव जा कर वहां के लोगों को वोट देने के लिए जागरूक कर रहें हैं.

Advertisement
X
विदेशियों को भाया बिहार चुनाव
विदेशियों को भाया बिहार चुनाव

बिहार चुनाव में सिर्फ पूरा देश ही नहीं बल्कि विदेश से भारत घूमने आए लोग भी काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. गया के पितृपक्ष मेले में घूमने आए विदेशियों को बिहार चुनाव इतना भा गया कि वे अब गांव- गांव जा कर वहां के लोगों को वोट देने के लिए जागरूक कर रहें हैं.

Advertisement

वोट की कीमत आम जन को बताने में भी जुटे गोरे
विदेशी नागरिक गया के गांव जा कर लोगों को वोट देने की कीमत और उनकी जिम्मेदारी बता रहे हैं.

वोट आपका और देश का भविष्य
वोट देने के लिए गया के लोगों को जागरूक करने वाली एक विदेशी महिला ने कहा कि मैं लोगों को वोट देने की सलाह दे रही हूं क्योंकि अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए यह जरूरी है.

 

Advertisement
Advertisement