लोकसभा के परिणाम तेजी से आ रहे हैं और शुक्रवार शाम तक ज्यादातर निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम आ चुके होंगे लेकिन 16वीं लोकसभा के सदस्यों की विधिवत घोषणा 18 या 19 मई को होगी.
चुनाव आयोग विजयी सदस्यों के नामों की औपचारिक घोषणा रविवार या सोमवार को करेगा. इसके बाद ही राष्ट्रपति सरकार बनाने के बारे में अपनी ओर से पहल करेंगे. वह लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी या चुनाव के पूर्व बने गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आणंत्रित करेंगे.
अगर किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो राष्ट्रपति विधि विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा करेंगे. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि चुनाव आयोग उन्हें विजयी सभी 543 सदस्यों की पूरी सूची सौंप दे.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 17 मई को विधिवत पद त्याग देंगे लेकिन राष्ट्रपति उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहने को कहेंगे. उस दिन वह कैबिनेट की आखिरी बैठक करेंगे. अगर एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल जाता है जिसकी पूरी संभावना है तो राष्ट्रपति उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रण देंगे.
चुनाव आयोग विजेता उम्मदीवारों की राज्यवार सूची बनाने के बाद ही इसे राष्ट्पति को देगा. इसलिए इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है.