दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनते ही असंतुष्ट नजर आने वाले पार्टी के पूर्व नेता विनोद कुमार बिन्नी ने रविवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. इससे पहले बीते दो दिनों में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल से जुड़े रहने वाली दो हस्तियां बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. पहले भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी बीजेपी में शामिल हुई थीं. इसके अगले ही दिन शाजिया इल्मी ने भी बीजेपी में शामिल होने की औपचारिकता पूरी कर ली.
बीजेपी में शामिल होते ही बिन्नी ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा AAP ने बड़े-बड़े वादे किए और जनता से झूठ बोला. बिन्नी ने AAP पर अन्ना हजारे का भी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. इससे पहले शाजिया इल्मी ने भी बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा था कि उन्होंने केजरीवाल को बड़ा भाई माना था, लेकिन उन्होंने धोखा दिया.
गौरतलब है कि दिल्ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होने वाला है और 10 फरवरी को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. इस बीच अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमले जारी रखे हैं. उन्होंने जनता से कहा कि बीजेपी और कांग्रेस भी वोट मांगने आएंगे और पैसों का लालच भी देंगे. उन्होंने कहा, इन दोनों पार्टियों से पैसे ले लेना लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही देना.
केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पहले सांसद आए और फ्लॉप होकर चले गए. मंत्री फ्लॉप, प्रधानमंत्री की रैली भी फ्लॉप हो गई और अब किरण बेदी को लेकर आए हैं. हार गए तो कह देंगे किरण बेदी ने हरवा दिया.