scorecardresearch
 

शाजिया इल्मी ने मारी पलटी, BJP के टिकट पर केजरीवाल के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव

आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता शाजिया इल्मी ने पाला बदल लिया है . अब वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के पक्ष में प्रचार करती नजर आएंगी.

Advertisement
X

आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता शाजिया इल्मी ने पाला बदल लिया है. सूत्र बता रहे हैं कि अब वह बीजेपी के टिकट पर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल का इस बाबत कहना है कि इल्मी स्वतंत्र हैं और वो जहां से चाहें चुनाव लड़ सकती हैं.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पूर्व AAP नेता शाजिया गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. पार्टी उन्हें केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है. शाजिया के बीजेपी के लिए प्रचार करने की संभावना की खबर पहले ही आ चुकी है.

जाहिर है कि चुनाव करीब आने के साथ ही राजनीतिक दलों में आवाजाही तेज हो गई है. मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कांग्रेस और AAP के कुछ नेताओं के बीजेपी में आने का दावा किया था. हालांकि शाजिया इल्मी की हालिया गतिविधियों को देखते हुए उनका यह कदम खास चौंकाने वाला नहीं है.

AAP से अलग होने के बाद से शाजिया खुले तौर पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की आलोचना कर रही थीं . इसके बाद उनके बीजेपी से गलबहियां करने की खबरें भी आईं. प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के लिए उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के साथ झाड़ू उठाने से भी गुरेज नहीं किया. इस मौके पर उन्होंने अपनी पुरानी राजनीतिक राय के उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की थी.

Advertisement

हालांकि शाजिया और सतीश उपाध्याय का सफाई अभियान विवादों में भी रहा था. मीडिया में आई तस्वीरों के मुताबिक, जहां शाजिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने झाड़ू लगाई, वह जगह पहले से साफ थी इसलिए वहां कूड़ेदान में भरकर पत्ते और गंदगी लाई गई और उसे फैलाया गया. बाद में यहां पर शाजिया ने अन्य बीजेपी नेताओं के साथ झाड़ू लगाई.

शाजिया इल्मी गाजियाबाद से आम आदमी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ी थीं, लेकिन जमानत जब्त करवा बैठी थीं.

Advertisement
Advertisement