scorecardresearch
 

AAP को झटका, धीर हुए बीजेपी में शामिल

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को दो बड़े झटके लगे हैं. पार्टी के पूर्व विधायक हरीश खन्ना और मनिंदर सिंह धीर शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए.

Advertisement
X
मनिंदर सिंह धीर (फाइल फोटो)
मनिंदर सिंह धीर (फाइल फोटो)

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को दो बड़े झटके लगे हैं. पार्टी के पूर्व विधायक हरीश खन्ना और मनिंदर सिंह धीर शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की घोषणा की.  AAP: कई पूर्व विधायकों को नहीं मिलेगा टिकट

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर और जंगपुरा सीट से विधायक रहे एमएस धीर ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पहले ही आवाज बुलंद कर दी थी. उन्होंने पार्टी के अंदर लोकतंत्र की कमी को मुद्दा बनाया था. इसके साथ ही पीएम मोदी के कार्यों की सराहना कर बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी. धीर की बगावत पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'जिन लोगों को टिकट नहीं मिलता है, वह इसी तरह का बयान देते हैं.'

वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें धीर के चुनावी क्षेत्र जंगपुरा का जिक्र नहीं है. खबर है कि पार्टी इस बार एमएस धीर को टिकट नहीं देने वाली है.

Advertisement
Advertisement