दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को दो बड़े झटके लगे
हैं. पार्टी के पूर्व विधायक हरीश खन्ना और मनिंदर सिंह धीर शुक्रवार को
बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की घोषणा की. AAP: कई पूर्व विधायकों को नहीं मिलेगा टिकट
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर और जंगपुरा सीट से विधायक रहे एमएस धीर ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पहले ही आवाज बुलंद कर दी थी. उन्होंने पार्टी के अंदर लोकतंत्र की कमी को मुद्दा बनाया था. इसके साथ ही पीएम मोदी के कार्यों की सराहना कर बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी. धीर की बगावत पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'जिन लोगों को टिकट नहीं मिलता है, वह इसी तरह का बयान देते हैं.'
वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें धीर के चुनावी क्षेत्र जंगपुरा का जिक्र नहीं है. खबर है कि पार्टी इस बार एमएस धीर को टिकट नहीं देने वाली है.