झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा ने कहा है कि उनकी पार्टी चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में इस बार बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
मुंडा ने निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम का ऐलान किए जाने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता राज्य में गठबंधन की राजनीति से ऊब चुकी है और वह विकास के लिए यहां स्थिर सरकार चाहती है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के दिशा निर्देश में झारखंड को विकास के रास्ते पर आगे ले जाएगी.
मुंडा ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के कामकाज और बड़े पैमाने पर तबादलों की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि राज्य सरकार का काम राज्य का विकास नहीं बल्कि केवल धन उगाही था.
झामुमो के नेतृत्व में नहीं लड़ेंगे चुनाव: बालमुचु
इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचु ने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव झामुमो के नेतृत्व में नहीं लड़ेगी. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ने झामुमो के नेतृत्व में चुनाव लड़ा तो यह पार्टी को महंगा पड़ेगा. बालमुचु ने विश्वास जताया कि झामुमो और राजद के अलावा समान विचारधारा वाली कुछ पार्टियां गठबंधन में शामिल होंगी.