scorecardresearch
 

गुजरात के पूर्व DGP आरबी श्रीकुमार आम आदमी पार्टी में शामिल

गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक आरबी श्रीकुमार गुरुवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये. श्रीकुमार लंबे समय से वर्ष 2002 सांप्रदायिक दंगों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

Advertisement
X
गुजरात के पूर्व डीजीपी ने AAP का दामन थामा
गुजरात के पूर्व डीजीपी ने AAP का दामन थामा

गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरबी श्रीकुमार गुरुवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये. श्रीकुमार लंबे समय से वर्ष 2002 सांप्रदायिक दंगों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

Advertisement

‘आप’ के गुजरात संयोजक सुखदेव पटेल ने कहा, ‘आरबी श्रीकुमार आधिकारिक रूप से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये और वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी राजनीतिक लड़ाई में शामिल हो गये.’

श्रीकुमार ने कहा, ‘अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों ने जनता से किये वादे पूरे नहीं किये हैं. वे गुजरात में व्याप्त प्रचंड स्तर के भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ नहीं कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘लोग कांग्रेस से बड़े स्तर के भ्रष्टाचार के मुददा उठाने का अनुरोध कर रहे हैं लेकिन वह निष्क्रिय बनी हुई है.’

उन्होंने कहा, ‘पिछले सप्ताह जब अरविंद केजरीवाल राज्य के दौरे पर आए और राज्य में भ्रष्टाचार का खुलासा किया तो मैंने सूर्योदय देखा.’

श्रीकुमार ने कहा, ‘मैं भ्रष्टाचार के अंधेरे में सूर्योदय देख रहा हूं. आप में शामिल होने का यही कारण है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रस्ताव मिलने पर चुनाव लड़ेंगे, श्रीकुमार इस सवाल को टाल गये. उन्होंने कहा, ‘जब हम सेतु पर पहुंचेगे, तो हम इसे पार करने के बारे में फैसला करेंगे.’

Advertisement
Advertisement