scorecardresearch
 

बिहार चुनाव से पहले पप्पू यादव को मिली ‘Y’ श्रेणी की सिक्योरिटी

RJD के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. केंद्र सरकार ने एक हफ्ते पहले ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को ‘Z प्लस’ सुरक्षा दी थी.

Advertisement
X
पप्पू यादव (फाइल फोटो)
पप्पू यादव (फाइल फोटो)

RJD के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. केंद्र सरकार ने एक हफ्ते पहले ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को ‘Z प्लस’ सुरक्षा दी थी.

Advertisement

राज्य में चुनाव से कुछ महीने पहले यह कदम उठाया गया है. BJP नीत NDA पप्पू यादव को अपने खेमे में करने के प्रयास में है, जो पूर्णिया-मधेपुरा क्षेत्र में अपने समुदाय के प्रभावशाली नेता हैं.

अपने विरोधियों को सुरक्षा कवच दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए JDU ने इसे ‘षड्यंत्र’ बताया और केंद्र पर राज्य के मामलों में सीधे हस्तक्षेप के आरोप लगाए.

मुख्य सचिव को लिखी गई चिट्ठी
बिहार के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि राज्य सरकार से आग्रह किया जाता है कि राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी जाए. उनके राजनीतिक विरोधियों, अपराधियों, भाकपा (माओवादी) और बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए उन्हें यह सुरक्षा देने का आग्रह किया गया.

RJD से बाहर किए जा चुके हैं पप्पू
पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के लिए इस वर्ष मई में RJD से 6 साल के लिए निष्कासित पप्पू यादव ने जनक्रांति अधिकार मोर्चा नाम से नए राजनीतिक संगठन की शुरुआत की है.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा कि पप्पू यादव की सुरक्षा व्यवस्था के सिलसिले में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मंत्रालय में चर्चा हुई.

गृह मंत्रालय ने 27 जुलाई को अपने पत्र में कहा, ‘उनकी रिपोर्ट के मुताबिक पप्पू यादव को राजनीतिक विरोधियों, अपराधियों और भाकपा (माओवादी) से खतरे को देखते हुए और साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त की सूची में रख सकती है. उन्हें वाई श्रेणी की संपूर्ण सुरक्षा मुहैया कराई जाए.’

मंत्रालय ने कहा, ‘बिहार सरकार से आग्रह किया जाता है कि राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाए और तुरंत उन्हें यह सुरक्षा मुहैया कराई जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.’

JDU ने जताया विरोध
इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए JDU के महासचिव केसी त्यागी ने कहा, ‘मांझी को जेड प्लस सुरक्षा देने के बाद अब पप्पू यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की बारी है. राज्य से सलाह के बगैर केंद्र यह सब कैसे कर सकता है?’

त्यागी ने कहा, ‘JDU और RJD के दूसरे बागी नेताओं को भी केंद्र पहले इस तरह की सुरक्षा मुहैया करा चुका है. यह राज्य सरकार के खिलाफ एक तरह का षड्यंत्र है. मैं पप्पू यादव को दी गई सुरक्षा की कड़ी निंदा करता हूं.’

Advertisement

करीब एक हफ्ते पहले मांझी को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई जिन्हें बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था. बाद में उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) बना ली थी. मांझी ने बाद में NDA से गठबंधन कर लिया और दोनों के बीच सीटों का बंटवारा बाद में होने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि बिहार में 243 सीटों पर कई चरणों में चुनाव होने की संभावना है. चुनाव अक्टूबर-नवंबर में कराए जा सकते हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement