scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में छिटपुट झड़प के बीच मतदान खत्म, झारखंड में 60 फीसदी वोटिंग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान रविवार को समाप्त हो गया. एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि मतदान अपराह्न् चार बजे समाप्त हुआ और इस समय 18 विधानसभा क्षेत्रों में 50 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया. श्रीनगर, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां जिलों तथा जम्मू के सांबा जिले में अपराह्न दो बजे तक अनुमानित 37.46 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Advertisement
X
झारखंड और जम्मू-कश्मीर में चुनाव
झारखंड और जम्मू-कश्मीर में चुनाव

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान रविवार को समाप्त हो गया. एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि मतदान अपराह्न् चार बजे समाप्त हुआ और इस समय 18 विधानसभा क्षेत्रों में 50 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया. श्रीनगर, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां जिलों तथा जम्मू के सांबा जिले में अपराह्न दो बजे तक अनुमानित 37.46 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सांबा जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले छह घंटे में सर्वाधिक मतदान दर्ज किया गया और 63.44 फीसदी लोगों ने वोट डाले वहीं श्रीनगर के हब्बाकदल निर्वाचन क्षेत्र में इस अवधि में सबसे कम मतदान हुआ और 13.44 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.

बेहद ठंड के बावजूद कई मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखी गईं. श्रीनगर के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के रूख से लगता है कि इस बार पिछले चुनावों की तुलना में ज्यादा मतदान होगा. पिछले मतदानों में अलगाववादियों के बहिष्कार आह्वान के चलते कम मतदान हुआ था. जम्मू-कश्मीर में हुए चौथे चरण के मतदान के दौरान जिन प्रमुख लोगों की किस्मत ईवीएम में बंद हुई है, उनमें मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद, और मंत्रियों में अली मुहम्मद सागर, जीए. मीर और पीरजादा सईद शामिल हैं. विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा और मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी.

जम्मू-कश्मीर में मतदान के दौरान पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर के नांगी टेकरी इलाके बारूदी सुरंग में विस्फोट की खबर है. इस घटना में सेना का जवान घायल हो गया जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं दूसरी तरफ कश्मीर के शोपियां में पोलिंग बूथ पर मारपीट की खबर आ रही है. बीजेपी उम्मीदवार जावेद अहमद पर एक वोटर को थप्पड़ मारने का आरोप है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में मतदान
जम्मू-कश्मीर में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. विधानसभा की कुल 18 सीटों पर 182 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा जिसमें मुख्यमंत्री पद के दो उम्मीदवार और विधानसभा अध्यक्ष के किस्मत दांव पर लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला श्रीनगर के सोनवार विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं. अपने पारंपरिक गढ़ गंदेरबल से इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. हालांकि वो इस बार दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं, पहला बडगाम जिले के बीरवाह सीट से जबकि दूसरा श्रीनगर के सोनवार से. पीडीपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुफ्ती मोहम्मद सईद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां भी आज मतदान हो रहा है. 18 सीट में कुल 182 उम्मीदवार मैदान में हैं. महिला मतदाता की संख्या 707191 है जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 773586 है, कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 80 हजार 797 है. लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा श्रीनगर के आठ विधानसभा क्षेत्रों में होगा.

Advertisement

झारखंड में चुनाव
झारखंड विधानसभा चुनावों के चौथे चरण में रविवार को 13 नक्सल प्रभावित सीटों समेत 15 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक शांतिपूर्वक लगभग 59.9 फीसदी मतदान हुआ. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच सभी पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों में तीन बजे तक लगभग 59.9 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया और कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

उन्होंने बताया कि तीन बजे तक तक मधुपुर में 72.2 फीसदी, देवघर में 64 फीसदी, बागोदर में 66.3 फीसदी, जमुआ में 58 फीसदी, गांडे में 64 फीसदी, गिरिडीह में 62.61 फीसदी, डुमरी में 67.3 फीसदी, बोकारो में 44.57 फीसदी, चंदनक्यारी में 71.2 फीसदी, सिंदरी में 65 फीसदी, निरसा में 63 फीसदी, धनबाद में 50 फीसदी, झरिया में 52 फीसदी, टुंडी में 62 फीसदी और बाघमारा में 58 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है. उन्होंने बताया कि धनबाद और बोकारो को छोड़कर शेष सभी तेरह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दोपहर तीन बजे तक संपन्न हो गया.

Advertisement
Advertisement