बिहार के विकास के लिए कोई काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बुधवार को राजद और कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि राज्य में पहली बार जनता ने विकास का फल चखा है, जिससे भाजपा-जदयू गठबंधन भारी बहुमत के साथ फिर से सत्ता में वापसी करेगा.
जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से गडकरी ने कहा, ‘‘अपने 15 साल के शासनकाल में लालू प्रसाद ने विनाश किया. विकास के नाम पर कांग्रेस ने केवल बकवास किया.’’ बीते पांच वर्षों के दौरान विकास सुनिश्चित करने के लिए नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए गडकरी ने कहा कि राजग के कार्यकाल के दौरान जनता ने विकास के फल का स्वाद चखा है और भारी बहुमत से इस गठबंधन की फिर से वापसी होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘पहले बिहार की विकास दर शून्य से नीचे थी और इसने 11 फीसदी की गति पकड़ी है. राज्य में सड़कों की स्थिति अच्छी है और बिजली के क्षेत्र में भी सुधार हुआ है.’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘बड़ी बात यह है कि नीतीश कुमार सरकार के प्रयासों के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है.’’