क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के लिए वोट मांगे जो अमृतसर से लोक सभा चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव अभियान के तहत बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने शहर में रोड शो में हिस्सा लिया.
गंभीर ने मतदाताओं से जेटली के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस बल्लेबाज ने कहा कि जेटली अच्छे प्रशासक और काफी अच्छे इंसान हैं.
गंभीर ने कहा कि बीजेपी नेता खेल के बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में प्रयास करेगा और अमृतसर को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर जगह दिलाएगा. जेटली को अमृतसर में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की चुनौती का सामना करना है.