लोकसभा चुनाव रिजल्ट का LIVE अपडेट.
Highlights 448: भारत माता की जय और वंदे मातरम के साथ नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण खत्म किया.
#
Highlights 447: नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में कुछ भी अच्छा होगा श्रेय गुजरात को मिलेगा.
#
Highlights 446: नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात ने मुझे ऊंगली पकड़ के चलाया है.
#
Highlights 445: नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश चल पड़ा है हमें बस कदम मिलाना है.
#
Highlights 444: नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ के देता है.
#
Highlights 443: नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी राजनीतिक विचार के लोगों को साथ लेकर चलना है.
#
Highlights 442: नरेंद्र मोदी ने कहा कि 125 करोड़ देशवासियों को विकास का सिपाही बनाना है.
#
Highlights 441: नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास को जनआंदोलन बनाना होगा.
#
Highlights 440: नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी समस्याओं का एक मात्र समाधान विकास है.
#
Highlights 439: नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात के विकास पर जब सवाल उठाए गए तब भी चर्चा विकास की हुई.
#
Highlights 438: नरेंद्र मोदी ने कहा कि जाने-अनजाने में चर्चा तो हुई विकास की ही.
#
Highlights 437: नरेंद्र मोदी ने कहा, इस चुनाव ने आधुनिक भारत का शिल्यानास कर दिया.
#
Highlights 436: नरेंद्र मोदी ने कहा, विकास के जरिेए ही हो सकता है जनता का भला.
#
Highlights 435: नरेंद्र मोदी ने कहा, देश की जनता ने विकास के मुद्दे पर वोट दिया है.
#
Highlights 434: नरेंद्र मोदी ने कहा, तोड़ने की राजनीति का युग समाप्त. जोड़ने का युग शुरू.
#
Highlights 433: नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे लिए सभी पार्टियों का बराबर महत्व.
#
Highlights 432: नरेंद्र मोदी ने कहा, जनादेश विरोधियों को नीचा दिखाने के लिए नहीं होता.
#
Highlights 431: नरेंद्र मोदी ने कहा, हम जनता को भरोसा दिलाता हूं. आपके भरोसे को नहीं तोड़ूंगा.
#
Highlights 430: नरेंद्र मोदी ने कहा, देश में पहली बार ऐसी सरकार जिसका गोत्र कांग्रेस का नहीं.
#
Highlights 429: नरेंद्र मोदी ने कहा, यह पहला चुनाव है जब मैंने अहमदाबाद में रैली नहीं की.
#
Highlights 428: अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं नरेंद्र मोदी.
#
Highlights 427: नरेंद्र मोदी ने कहा, यही बच्चे 15 साल बाद बड़े होंगे.
#
Highlights 426: नरेंद्र मोदी ने कहा, देश का बच्चा-बच्चा बोलता है मोदी सरकार.
#
Highlights 425: नरेंद्र मोदी ने कहा, लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा जरूरी.
#
Highlights 424: नरेंद्र मोदी ने कहा, सभी सांसदों को मेरी शुभकामनाएं.
#
Highlights 423: नरेंद्र मोदी ने कहा, स्पष्ट बहुमत के बावजूद देश चलाने के लिए सबका साथ चाहिेए.
#
Highlights 422: नरेंद्र मोदी ने कहा, आपने मोदी को देश का बना दिया.
#
Highlights 421: नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारा मकसद है...सबका साथ सबका विकास.
#
Highlights 420: नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं तो मजदूर नंबर वन हूं.
#
Highlights 419: नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार चंद शख्स नहीं, सारे देशवासियों की होती है.
#
Highlights 418: नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार किसी एक पार्टी की नहीं पूरे देश की होती है.
#
Highlights 417: नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुराज के लिए जीना हमारा मकसद.
#
Highlights 416: नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश के लिए जीने का समय है.
#
Highlights 415: नरेंद्र मोदी ने कहा, आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस के अलावा किसी और पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला.
#
Highlights 414: नरेंद्र मोदी ने कहा, गुजरात में जनता ने बीजेपी के पक्ष में 59 फीसदी वोट डाला.
#
Highlights 413: नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात ने 26 सीटों पर जीत देकर इतिहास रचा.
#
Highlights 412: नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने चुनाव नहीं दिल जीता.
#
Highlights 411: मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत की अंतर का रिकॉर्ड वडोदरा ने बनाया.
#
Highlights 410: मोदी ने कहा कि देश ने 60 साल के इतिहास में जनता ने एक नया रिकॉर्ड बनाया.
#
Highlights 409: मोदी ने कहा कि बनारस ने मोदी के मौन पर मुहर लगा दी है.
#
Highlights 408: मोदी ने कहा कि मैं वडोदरा की जनता को सिर झुकाकर नमन करता हूं.
#
Highlights 407: नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं वडोदरा को सिर्फ 50 मिनट दिए और आपने मुझे 5 लाख 70 हजार वोट से जीत दी.
#
Highlights 406: नरेंद्र मोदी ने कहा, अच्छे दिन..तो जनता का जवाब आया, आ गए.
#
Highlights 405: नरेंद्र मोदी ने कहा, सुबह से लोग चाहते थे कि मैं कुछ बोलूं. पर मैं वडोदरा में पहली बार बोलना चाहता था.
#
Highlights 404: वडोदरा में नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू
#
Highlights 403: किरण बेदी ने कहा कि मैं दिल्ली की सीएम की जिम्मेदारी उठाने को तैयार.
#
Highlights 402: लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मैं मोदी को बधाई नहीं दूंगा. मैं मौकापरस्त नहीं.
#
Highlights 401: बिहार की भागलपुर सीट से बीजेपी के शाहनवाज हुसैन 2500 वोटों से आगे.
#
Highlights 400: यूपी की गाजियाबाद सीट से बीजेपी के जनरल वीके सिंह 5.42 लाख वोटों से आगे.
#
Highlights 399: यूपी की गौतम बुद्ध नगर सीट से बीजेपी के महेश शर्मा आगे.
#
Highlights 398: वडोदरा पहुंचे बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी.
#
Highlights 397: यूपी की मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी की जीत. संजीव बालियान जीते.
#
Highlights 396: यूपी की कानपुर सीट से बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी 2.18 लाख वोटों से आगे.
#
Highlights 395: यूपी की देवरिया सीट से बीजेपी के कलराज मिश्र 2.62 लाख वोटों से आगे.
#
Highlights 394: यूपी की फैजाबाद सीट से बीजेपी के लल्लू सिंह 2.67 लाख वोटों से आगे.
#
Highlights 393: यूपी की मिर्जापुर सीट से एनडीए उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल 2.18 लाख वोटों से आगे.
#
Highlights 392: बिहार की भागलपुर सीट से बीजेपी के शाहनवाज हुसैन 478 वोटों से आगे.
#
Highlights 391: यूपी की उरई जालौन सीट से बीजेपी के भानू प्रताप वर्मा 2 लाख 67 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 390: मथुरा से RLD नेता जयंत चौधरी हारे. बीजेपी की हेमा मालिनी जीतीं.
#
Highlights 389: बिहार की भागलपुर सीट से बीजेपी के शाहनवाज हुसैन पीछे. 700 वोटों से पीछे.
#
Highlights 388: साबरकांठा सीट से केंद्रीय मंत्री शंकर सिंह वाघेला 84 हजार वोटों से पीछे.
#
Highlights 387: छत्तीसगढ़ की दुर्ग से भारतीय जनता महिला मोर्चा की सरोज पांडे 2 हजार वोट से पीछे.
#
Highlights 386: डायमंड हार्बर सीट से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी 71 हजार वोटों से चुनाव जीते.
#
Highlights 385: चंडीगढ़ से बीजेपी की किरण खेर 70 हजार वोटों से चुनाव जीतीं.
#
Highlights 384: बिहार की जमुई सीट से चिराग पासवान 85 हजार वोटों से चुनाव जीते.
#
Highlights 383: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी.
#
Highlights 382: कर्नाटक के गुलबर्गा सीट से रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे 75 हजार वोटों से चुनाव जीते.
#
Highlights 381: अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंची कांग्रेस.
#
Highlights 380: अमित शाह ने कहा कि यूपी में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा.
#
Highlights 379: अमित शाह ने कहा, अच्छी सरकार देने का सकारात्मक प्रयास करेंगे.
#
Highlights 378: रांची से यूपीए सरकार के मंत्री सुबोधकांत सहाय 1 लाख से ज्यादा वोटों से पीछे.
#
Highlights 377: सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली.
#
Highlights 376: सोनिया गांधी ने कहा कि हम नई सरकार को बधाई देते हैं.
#
Highlights 375: सोनिया गांधी ने कहा कि यह जनादेश हमारे खिलाफ.
#
Highlights 374: सोनिया गांधी ने कहा कि हम अपनी नीतियों के आधार पर चुनाव लड़े.
#
Highlights 373: राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी ली.
#
Highlights 372: राहुल गांधी ने कहा, नई सरकार को जीत की बधाई.
#
Highlights 371: कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस. राहुल गांधी और सोनिया गांधी मौजूद.
#
Highlights 370: हरियाणा की हिसार सीट से INLD उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला आगे. एनडीए उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई पीछे. #
Highlights 369: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी.
#
Highlights 368: AAP नेता गुल पनाग ने किरण खेर और नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी.
#
Highlights 367: हरियाणा की सिरसा सीट से कांग्रेस नेता अशोक तंवर चुनाव हारे.
#
Highlights 366: हरियाणा की रोहतक सीट से भूपिंदर सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा 1 लाख 71 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 365: एमपी की मंदसौर सीट से राहुल गांधी की करीबी मीनाक्षी नटराजन 3 लाख वोटों से पीछे.
#
Highlights 364: एमपी की होशंगाबाद सीट से बीजेपी के उदय प्रताप सिंह लगभग 4 लाख वोटों से आगे.
#
Highlights 363: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि काशी की जनता से बहुत प्यार मिला. उसका सम्मान करता हूं.
#
Highlights 362: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के नतीजे से निराश हूं.
#
Highlights 361: अरविंद केजरीवाल ने कहा, पंजाब के रुझान AAP के लिए अच्छी शुरुआत.
#
Highlights 360: पश्चिम बंगाल की जंगीपुर सीट से अभिजीत मुखर्जी 6 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 359: अरविंद केजरीवाल ने कहा, जनता के फैसले का सम्मान करता हूं.
#
Highlights 358: यूपी की लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह 1 लाख 44 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 357: झांसी से उमा भारती 1 लाख 27 हजार वोटों से आगे
#
Highlights 356: हमीरपुर से बीजेपी के पुष्पेंद्र सिंह चंदेल 2 लाख 46 हजार वोटों से आगे
#
Highlights 355: वाराणसी से नरेंद्र मोदी 2 लाख 64 हजार वोटों से आगे
#
Highlights 354: उमर अब्दुल्ला ने हार की जिम्मेदारी ली.
#
Highlights 353: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, नतीजों से स्तब्ध हूं.
#
Highlights 352: लालू यादव की बेटी मीसा भारती चुनाव हारी. पाटलिपुत्र सीट से जीते राम कृपाल यादव.
#
Highlights 351: लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी चुनाव हारी. बीजेपी के राजीव प्रताप रुडी जीते.
#
Highlights 350: संघ ने कहा, अच्छे दिन आने हैं.
#
Highlights 349: संघ ने कहा, चुनाव परिणाम लोकतंत्र का चमत्कार. यह परिवर्तन का जनादेश है.
#
Highlights 348: संघ का बयान, हमें विश्वास है कि नवनिर्वाचित सरकार जनभावनाओं की पूर्ति करेगी.
#
Highlights 347: उधमपुर से कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद हारे.
#
Highlights 346: राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करती.
#
Highlights 345: राजनाथ सिंह ने कहा कि दहशत फैला कर समर्थन हासिल नहीं करना चाहते, प्यार से समर्थन चाहते हैं.
#
Highlights 344: राजनाथ सिंह ने कहा कि देश चलाने के लिए सबके सहयोग की आवश्यकता होती है.
#
Highlights 343: शनिवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक.
#
Highlights 342: राजनाथ सिंह ने कहा, हमारा उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना.
#
Highlights 341: राजनाथ सिंह ने कहा, उत्तेजक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करें कार्यकर्ता.
#
Highlights 340: राजनाथ सिंह ने कहा, वक्त आ चुका है जब भारत की सफलता की कहानी फिर से लिखी जाए.
#
Highlights 339: राजनाथ सिंह ने कहा, आज बीजेपी समाज के हर वर्ग की पार्टी बन चुकी है.
#
Highlights 338: राजनाथ सिंह ने कहा, सकारात्मक एजेंडे पर चुनाव लड़ा गया.
#
Highlights 337: राजनाथ सिंह ने कहा, यह परिणाम नए युग की शुरुआत.
#
Highlights 336: राजनाथ सिंह ने कहा, हमें पुरानी धारणाएं तोड़ी.
#
Highlights 335: राजनाथ सिंह ने कहा, हमें जिम्मेदारी का पूरा एहसास.
#
Highlights 334: राजनाथ सिंह ने कहा- चुनाव परिणाम के नतीजे से मैं संतुष्ट हूं.
#
Highlights 333: फर्रुखाबाद सीट से हारे केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद. जमानत जब्त हुई.
#
Highlights 332: काशी सीट से नरेंद्र मोदी 1.95 लाख वोटों से आगे.
#
Highlights 331: मुंबई साउथ सेंट्रल सीट से शिवसेना के राहुल शेवले चुनाव जीते.
#
Highlights 330: श्रीलंका के राष्ट्रपति महेंद्रा राजपक्षे ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी.
#
Highlights 329: उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल सीट से बीजेपी नेता बीसी खंडूरी जीते.
#
Highlights 328: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, मोदी का असर दिखा. हम इस नतीजे से सीखेंगे.
#
Highlights 327: सुपरस्टार रजनीकांत ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी.
#
Highlights 326: पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी के परवेश वर्मा जीते.
#
Highlights 325: बीजेपी दफ्तर पहुंचे पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह.
#
Highlights 324: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से बीजेपी के मनोज तिवारी जीते.
#
Highlights 323: एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यह जनता के विश्वास की जीत है.
#
Highlights 322: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के रमेश बिधुड़ी जीते.
#
Highlights 321: यूपी की कन्नौज सीट से सपा की डिंपल यादव 10 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 320: कानपुर सीट से बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी 88 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 319: यूपी की बदायूं सीट से सपा के धर्मेंद्र यादव 65 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 318: यूपी की आजमगढ़ सीट से मुलायम सिंह यादव 30 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 317: यूपी की अमेठी सीट से राहुल गांधी लगभग 30 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 316: यूपी की अलीगढ़ सीट से बीजेपी के सतीश कुमार सवा 2 लाख वोटों से आगे.
#
Highlights 315: यूपी की इलाहाबाद सीट से बीजेपी के श्यामाचरण गुप्त आगे. सपा उम्मीदवार रेवती रमण सिंह दूसरे नंबर पर.
#
Highlights 314: कर्नाटक की बेल्लारी सीट से बीजेपी के श्रीरामालु जीते.
#
Highlights 313: झारखंड की गोड्डा सीट से बीजेपी के निशिकांत दुबे आगे.
#
Highlights 312: आजादी के बाद यूपी की मुरादाबाद सीट से पहली बार जीती बीजेपी.
#
Highlights 311: झारखंड की दुमका सीट से जेएमएम उम्मीदवार शिबू सोरेन 3 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 310: 5,70,128 वोटों से वड़ोदरा सीट से जीते नरेंद्र मोदी.
#
Highlights 309: दमन और दीव सीट बीजेपी के खाते में.
#
Highlights 308: आरएसएस के सह सरकार्यवाह भैयाजी जोशी शाम साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
#
Highlights 307: पश्चिम बंगाल की दार्जलिंग सीट से बीजेपी के एसएस अहलुवालिया 26 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 306: असम की गुवहाटी सीट से बीजेपी के विजॉय चक्रवर्ती चुनाव जीते.
#
Highlights 305: यूपी की कैराना सीट से बीजेपी के हुकुम सिंह आगे.
#
Highlights 304: उत्तराखंड की नैनीताल सीट से बीजेपी के भगत सिंह कोश्यारी चुनाव जीते.
#
Highlights 303: राजस्थान की झालावाड़ सीट से वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह चुनाव जीते.
#
Highlights 302: बिहार की पूर्वी चंपारण सीट से बीजेपी के राधा मोहन सिंह जीते.
#
Highlights 301: राहुल गांधी ने जिन सीटों पर प्रचार किया. उनमें से 11 फीसदी सीटों पर कांग्रेस जीती.
#
Highlights 300: नरेंद्र मोदी ने जिन सीटों पर प्रचार किया. उनमें से 89 फीसदी सीटों पर बीजेपी जीती.
#
Highlights 299: बिहार की नवादा सीट से जीते बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह.
#
Highlights 298: यूपी की बिजनौर सीट से आरएलडी की जया प्रदा पीछे. बीजेपी आगे.
#
Highlights 297: गुजरात की अहमदाबाद ईस्ट सीट से बीजेपी के परेश रावल चुनाव जीते.
#
Highlights 296: यूपी की गौतम बुद्ध नगर सीट से बीजेपी के महेश शर्मा 55 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 295: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली सीट से बीजेपी के उदित राज 68 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 294: एनडीए में शामिल होने के सवाल पर जयललिता बोली, ऐसी स्थिति नहीं आई.
#
Highlights 293: मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी.
#
Highlights 292: शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे इस्तीफा देंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
#
Highlights 291: आंध्र प्रदेश की महबूबनगर सीट से केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी पीछे.
#
Highlights 290: बिहार की आरा सीट से बीजेपी के आरके सिंह 70 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 289: बिहार की महाराजगंज सीट से बीजेपी के जनार्दन सिंह सिंग्रीवाल आगे. प्रभुनाथ सिंह दूसरे नंबर पर.
#
Highlights 288: बिहार की सारण सीट से बीजेपी के राजीव प्रताप रुडी आगे. राबड़ी देवी दूसरे नंबर पर.
#
Highlights 287: महाराष्ट्रः बारामती सीट से एनसीपी की सुप्रिया सुले 14 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 286: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर सीट से केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद 43 हजार वोटों से पीछे.
#
Highlights 285: तिरुअनंतपुरम सीट से कांग्रेस के शशि थरूर चार हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 284: महाराष्ट्र- भंडारा गोंडिया से एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल पीछे.
#
Highlights 283: वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी.
#Highlights 282: आडवाणी का कांग्रेस का निशाना. कहा- यह वोट कुशासन और महंगाई के खिलाफ.
#
Highlights 281: बनारस- बीजेपी के नरेंद्र मोदी 1.14 लाख वोटों से आगे.
#
Highlights 280: जयललिता ने नई सरकार और नए प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी.
#
Highlights 279: पंजाब- आनंदपुर साहेब से अकाली दल के प्रेम सिंह चंदू माजरा आगे.
#
Highlights 278: यूपी की आजमगढ़ सीट से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव 26 हजार वोट से आगे.
#
Highlights 277: लखनऊ में आम आदमी पार्टी के जावेद जाफरी को मिले 7 हजार वोट.
#
Highlights 276: चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन चुनाव जीते.
#
Highlights 275: यूपी की अमेठी सीट से राहुल गांधी 23 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 274: AIADMK को देश की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए जनता को धन्यवादः जयललिता
#
Highlights 273: बिहार की सासाराम सीट से कांग्रेस की मीरा कुमार हारीं.
#
Highlights 272: तमिलनाडु(39)- AIADMK-37, बीजेपी-1 और अन्य-1.
#
Highlights 271: सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से जीतीं.
#
Highlights 270: सुषमा स्वराज ने कहा कि यह बीजेपी की जीत है.
#
Highlights 269: डीएमके के टीआर बालू और ए राजा पीछे चल रहे हैं.
#
Highlights 268: यूपी की बुलंदशहर सीट से बीजेपी के भोला सिंह 1.61 लाख वोटों से आगे.
#
Highlights 267: राजस्थान की उदयपुर सीट से बीजेपी के अरुण लाल मीणा चुनाव जीते
#
Highlights 266: राजस्थान की अजमेर सीट से सचिल पायलट 1.5 लाख वोटों से हारे.
#
Highlights 265: केरल की तिरुअनंतपुरम सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर आगे. 1137 वोटों से आगे.
#
Highlights 264: नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के पांव छुए. मां ने उनके माथे पर तिलक लगाया.
#
Highlights 263: अपनी मां से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी.
#
Highlights 262: उड़ीसा विधानसभा- बीजेडी-96, कांग्रेस-17 और बीजेपी-13.
#
Highlights 261: यूपी की आजमगढ़ सीट से मुलायम सिंह यादव 22 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 260: नरेंद्र मोदी का ट्वीट, 'India has won! भारत की विजय. अच्छे दिन आने वाले हैं.'
#
Highlights 259: दक्षिणी दिल्ली सीट से बीजेपी के रमेश बिधुड़ी 60 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 258: राजस्थान के चुरू सीट से बीजेपी के राहुल काश्वान चुनाव जीत चुके हैं.
#
Highlights 257: तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों में टीआरएस 60 सीटों पर आगे. कांग्रेस 20 पर आगे.
#
Highlights 256: छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से बीजेपी दिनेश कश्यप 35 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 255: यूपी की गोंडा सीट से केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा पीछे, बीजेपी के कीर्तिवर्धन सिंह आगे.
#
Highlights 254: छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव सीट से अभिषेक सिंह 52 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 253: उत्तर पूर्व दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी 36 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 252: अपनी मां से मिलने जा रहे हैं नरेंद्र मोदी.
#
Highlights 251: गाजियाबाद से बीजेपी के जनरल वीके सिंह जीते. शाजिया इल्मी ने बधाई दी.
#
Highlights 250: आगरा से बीजेपी के रामशंकर कठेरिया 40 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 249: यूपी की झांसी सीट से बीजेपी की उमा भारती 22000 वोटों से आगे.
#
Highlights 248: अमेठी में राहुल गांधी 2300 वोटों से आगे.
#
Highlights 247: यूपी की बिजनौर सीट से आरएलडी की जया प्रदा आगे.
#
Highlights 246: शिवगंगा- पी चिदंबरम के बेटे कार्तिक चौथे स्थान पर
#
Highlights 245: बिहार की मधेपुरा सीट से जेडीयू के शरद यादव 3000 वोटों से आगे.
#
Highlights 244: नतीजे आने के बाद अपनी मां का आशीर्वाद लेने जाएंगे नरेंद्र मोदी.
#
Highlights 243: यूपी की कानपुर सीट से बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी आगे.
#
Highlights 242: नरेंद्र मोदी के लिए SPG टीम रवाना.
#
Highlights 241: यूपी की मुरादाबाद सीटे से बीजेपी के सर्वेश सिंह आगे.
#
Highlights 240: बिहारः भागलपुर सीट से बीजेपी के शाहनवाज हुसैन आगे.
#
Highlights 239: हरियाणा की अंबाला सीट से बीजेपी के रतन कटारिया 2 लाख वोटों से आगे.
#
Highlights 238: हरियाणा की हिसार सीट से HJC के कुलदीप बिश्नोई आगे.
#
Highlights 237: बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने कहा कि नतीजे हमारी उम्मीदों से अच्छे.
#
Highlights 236: यूपी की पीलीभीत सीट से मेनका गांधी 43 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 235: गुजरात की आणंद सीट से बीजेपी नेता दिलीप पटेल जीते.
#
Highlights 234: यूपी की गोरखपुर सीट से बीजेपी के योगी आदित्यनाथ आगे.
#
Highlights 233: यूपी की अंबेडकर नगर सीट से बीजेपी के हरिओम पांडे आगे.
#
Highlights 232: यूपी की लखनऊ सीट से बीजेपी नेता राजनाथ सिंह 27 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 231: यूपी की कुशीनगर सीट से केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह 8500 वोटों से पीछे.
#
Highlights 230: यूपी की लालगंज सीट से बीजेपी की नीलम सोनकर आगे.
#
Highlights 229: यूपी की बाराबंकी सीट से बीजेपी की प्रिया रावत 42000 वोटों से आगे.
#
Highlights 228: बीजेपी को अपने दम पर बहुमत. पार किया 272 का आंकड़ा.
#
Highlights 227: यूपी- उरई जालौन सीट से बीजेपी के भानू प्रताप वर्मा 70 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 226: बिहार की महाराजगंज सीट से आरजेडी नेता प्रभुनाथ सिंह पीछे.
#
Highlights 225: गुजरात की गांधीनगर सीट से आडवाणी चुनाव जीते.
#
Highlights 224: लालकृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी.
#
Highlights 223: पंजाब की अमृतसर सीट से कैप्टन अमरिंदर सिंह आगे.
#
Highlights 222: यूपी के अकबरपुर सीट से बीजेपी देवेंद्र सिंह भोले आगे.
#
Highlights 221: झारखंड- गिरीडीह सीट से बीजेपी के रवींद्र पांडे आगे.
#
Highlights 220: बीजेपी अपने दम पर बहुमत के करीब. रुझान में बीजेपी 265 सीटों पर आगे.
#
Highlights 219: बिहार की कटिहार सीट से एनसीपी उम्मीदवार तारिक अनवर आगे.
#
Highlights 218: आजमगढ़ सीट से मुलायम सिंह यादव आगे. 400 वोटों से आगे.
#
Highlights 217: राजस्थान की भरतपुर सीट से बीजेपी के बहादुर सिंह कोहली 60 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 216: पाटलिपुत्र सीट से लालू यादव की बेटी मीसा भारती पीछे. बीजेपी के रामकृपाल यादव आगे.
#
Highlights 215: महाराष्ट्र- सोलापुर सीट से केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पीछे.
#
Highlights 214: यूपी- कानपुर सीट से बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी आगे.
#
Highlights 213: पंजाब- गुरुदासपुर से बीजेपी के विनोद खन्ना 43 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 212: गुड़गांव सीट से राव इंद्रजीत सिंह 20 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 211: सीमांध्र विधानसभा चुनाव (175) के रुझान. टीडीपी-बीजेपी गठबंधन 100 से ज्यादा सीटों पर आगे.
#
Highlights 210: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के रमेश बिधुड़ी 22 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 209: यूपी- मैनपुरी से जीते मुलायम सिंह यादव. 59 हजार वोटों से जीते.
#
Highlights 208: कर्नाटक- बेंगलुरु नॉर्थ से बीजेपी के सदानंद गौड़ा 61 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 207: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे निलेश राणे 35000 वोटों से पीछे.
#
Highlights 206: कर्नाटक- शिमोगा से बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा डेढ़ लाख वोटों से आगे.
#
Highlights 205: पश्चिम बंगाल- श्रीरामपुर सीट से बीजेपी नेता बप्पी लाहिरी आगे.
#
Highlights 204: पंजाब- संगरूर सीट से AAP उम्मीदवार भगवंत मान 68 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 203: असम के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता तरुण गोगई ने कहा, हार की जिम्मेदारी मेरी. इस्तीफा देने को तैयार.
#
Highlights 202: दिल्ली नॉर्थ ईस्ट- कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल तीसरे नंबर, बीजेपी के मनोज तिवारी आगे.
#
Highlights 201: रायबरेली- सोनिया गांधी 36000 वोट से आगे.
#
Highlights 200: तमिलनाडु-AIADMK-25, PMK-1 और कांग्रेस-1.
#
Highlights 199: वडोदरा सीट से नरेंद्र मोदी जीते.
#
Highlights 198: महाराष्ट्र की नागपुर सीट से नितिन गडकरी 53 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 197: महाराष्ट्रः सांगली सीट से बीजेपी के संजय पाटिल 21 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 196: अजमेर-कांग्रेस नेता सचिन पायलट पीछे.
#
Highlights 195: झारखंड की दुमका सीट पर शिबू सोरेन पीछे, बीजेपी के सुनील सोरेन आगे.
#
Highlights 194: चंद्रबाबू नायडू और राजनाथ सिंह ने फोन करके नरेंद्र मोदी को बधाई दी.
#
Highlights 193: बनारस में वोट की स्थितिः मोदी-14,036, केजरीवाल-6737 और अजय राय-2869
#
Highlights 192: पंजाब- आनंदपुर साहिब से कांग्रेस की अंबिका सोनी पीछे.
#
Highlights 191: उत्तराखंड- पौड़ी गढ़वाल सीट से बीजेपी के बीसी खंडूरी आगे चल रहे हैं.
#
Highlights 190: गाजियाबाद से बीजेपी के वीके सिंह 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
#
Highlights 189: यूपी की डुमरियागंज सीट से बीजेपी के जगदंबिका पाल आगे.
#
Highlights 188: यूपी की सुल्तानपुर सीट से बीजेपी के वरुण गांधी चुनाव जीते.
#
Highlights 187: कर्नाटक- शिमोगा से बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा 1 लाख वोटों से आगे.
#
Highlights 186: यूपी की अमेठी से राहुल गांधी 1300 वोटों से आगे.
#
Highlights 185: आगे-बीजेपी-225, कांग्रेस-44, टीएमसी-20, सीपीआई (एम)-10, AIADMK-22, सपा-9, टीडीपी-10, शिवसेना-11 और AAP-3.
#
Highlights 184: कांग्रेस मुख्यालय में 'प्रियंका गांधी लाओ, पार्टी बचाओ' के नारे लगे.
#
Highlights 183: रुझानों में एनडीए का आंकड़ा 300 पार.
#
Highlights 182: गुड़गांव- AAP उम्मीदवार योगेंद्र यादव की जमानत जब्त हो सकती है.
#
Highlights 181: असम (14)- बीजेपी-8 और कांग्रेस-2
#
Highlights 180: मुंबई की सभी 6 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन आगे.
#
Highlights 179: चांदनी चौक से बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन 13000 वोटों से आगे.
#
Highlights 178: पश्चिम बंगालः बैरकपुर सीट से टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी आगे.
#
Highlights 177: अरुणाचल प्रदेश के दोनों सीटों पर बीजेपी आगे.
#
Highlights 176: पश्चिम बंगाल- पुरुलिया से टीएमसी की मुनमुन सेन आगे.
#
Highlights 175: पश्चिम बंगाल- श्रीरामपुर सीट से बीजेपी के बप्पी लहरी पीछे चल रहे हैं.
#
Highlights 174: जम्मू सीट बीजेपी 26000 वोटों से आगे चल रही है.
#
Highlights 173: कर्नाटक (28)- एनडीए-17, कांग्रेस-7 और जेडीएस-2
#
Highlights 172: महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 41 पर बीजेपी आगे.
#
Highlights 171: बिहार- भागलपुर सीट से बीजेपी के शाहनवाज हुसैन पीछे.
#
Highlights 170: बिहार- नवादा सीट से गिरिराज सिंह आगे.
#
Highlights 169: यूपी- रायबरेली सीट से सोनिया गांधी 12000 वोटों से आगे.
#
Highlights 168: जम्मू-कश्मीरः उधमपुर से केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद पीछे.
#
Highlights 167: कर्नाटक से पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में. नलिन कतील 1 लाख वोटों से जीते.
#
Highlights 166: उमर अब्दुल्ला ने कहा, उम्मीदों से भी खराब हैं रुझान.
#
Highlights 165: गुड़गांव- AAP उम्मीदवार योगेंद्र यादव तीसरे नंबर पर.
#
Highlights 164: तमिलनाडुः शिवगंगा सीट से पी चिदंबरम के बेटे कार्तिक चिदंबरम पीछे चल रहे हैं.
#
Highlights 163: महाराष्ट्रः बारामती सीट से एनसीपी नेता सुप्रिया सुले 48000 वोटों से आगे.
#
Highlights 162: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली सीट से बीजेपी के उदित राज 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
#
Highlights 161: गुजरात- वड़ोदरा सीट से बीजेपी के नरेंद्र मोदी 2 लाख 60 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 160: तमिलनाडु- धर्मपुरी सीट से कांग्रेस के अंबुमनी रामदास आगे चल रहे हैं.
#
Highlights 159: गुजरात- अहमदाबाद ईस्ट सीट से बीजेपी के परेश रावल आगे.
#
Highlights 158: पश्चिम बंगालः आसनसोल सीट से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो 15000 वोटों से आगे.
#
Highlights 157: झारखंड के खुंटी सीट से बीजेपी के करिया मुंडा पीछे.
#
Highlights 156: पंजाब की अमृतसर सीट से अरुण जेटली पीछे.
#
Highlights 155: वाराणसी वोट- बीजेपी-3963, कांग्रेस-845, बीएसपी-1105, AAP-877 और सपा-494.
#
Highlights 154: यूपीः आजमगढ़ में तीसरे नंबर पर मुलायम सिंह यादव.
#
Highlights 153: मुंबई नॉर्थ वेस्ट से कांग्रेस नेता गुरुदास कामत पीछे.
#
Highlights 152: झारखंड की धनबाद और हजारीबाग सीट से बीजेपी आगे.
#
Highlights 151: हरियाणाः कुरुक्षेत्र सीट से कांग्रेस के नवीन जिंदल तीसरे स्थान पर.
#
Highlights 150: यूपी की आजमगढ़ सीट से मुलायम सिंह यादव पीछे.
#
Highlights 149: एमपी की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के कमलनाथ पीछे.
#
Highlights 148: यूपी- बागपत से आया पहला नतीजा. बीजेपी के सत्यपाल सिंह जीते
#
Highlights 147: रुझानों में बीजेपी को बहुमत.
#
Highlights 146: असम की जोरहाट सीट से बीजेपी के कामख्या प्रसाद आगे.
#
Highlights 145: गुजरात (26) और दिल्ली (7) की सभी सीटों पर बीजेपी आगे.
#
Highlights 144: रुझानों में बीजेपी बहुमत के करीब.
#
Highlights 143: उत्तर प्रदेश की 72 सीटों में से बीजेपी 50 सीटों पर आगे.
#
Highlights 142: केरल- तिरुअनंतपुरम से बीजेपी के ओ राजगोपाल आगे, शशि थरूर पीछे.
#
Highlights 141: दक्षिण दिल्ली- बीजेपी के रमेश बिधुड़ी 6000 वोटों से आगे.
#
Highlights 140: बिहार की सारण सीट से आरजेडी उम्मीदवार राबड़ी देवी पीछे.
#
Highlights 139: पंजाब की लुधियाना सीट से कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू आगे.
#
Highlights 138: चंडीगढ़ से बीजेपी की किरण खेर आगे.
#
Highlights 137: यूपी की मिर्जापुर सीट से अपना दल की अनुप्रिया पटेल आगे.
#
Highlights 136: यूपीः झांसी से बीजेपी की उमा भारती 1400 वोटों से आगे.
#
Highlights 135: राजस्थानः अजमेर से कांग्रेस के सचिन पायलट पीछे.
#
Highlights 134: महाराष्ट्रः सोलापुर से गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पीछे.
#
Highlights 133: महाराष्ट्रः एनसीपी नेता सुप्रिया सुले 3000 वोटों से आगे.
#
Highlights 132: अमेठी से राहुल गांधी 1800 वोटों से आगे.
#
Highlights 131: असम के डिब्रूगढ़ से बीजेपी के रामेश्वर तेली आगे.
#
Highlights 130: यूपीः पिलीभीत से मेनका गांधी आगे.
#
Highlights 129: यूपीः गाजियाबाद से बीजेपी के वीके सिंह आगे.
#
Highlights 128: यूपीः शामली से बीजेपी के हुकुम सिंह आगे चल रहे हैं.
#
Highlights 127: चुनाव रुझान को सेंसेक्स का सलाम. 1000 की बढ़त
#
Highlights 126: तमिलनाडु-मैयलादथुरई से कांग्रेस के मणिशंकर अय्यर पीछे.
#
Highlights 125: पश्चिम बंगालः दक्षिण कोलकाता से टीएमसी तथागत रॉय आगे.
#
Highlights 124: यूपी के हरदोई से सपा उम्मीदवार नितिन अग्रवाल आगे.
#
Highlights 123: कानपुर से मुरली मनोहर जोशी आगे.
#
Highlights 122: उत्तर पूर्व दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी आगे.
#
Highlights 121: दक्षिण दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधुड़ी आगे.
#
Highlights 120: उत्तराखंड- हरिद्वार से बीजेपी के पोखरियाल निशंक आगे.
#
Highlights 119: चांदनी चौक बीजेपी के हर्षवर्धन 5000 वोटों से आगे.
#
Highlights 118: उत्तर पश्चिम दिल्ली से AAP उम्मीदवार राखी बिड़ला आगे.
#
Highlights 117: यूपी- झांसी से बीजेपी की उमा भारती पीछे.
#
Highlights 116: यूपी- सुल्तानपुर से बीजेपी के वरुण गांधी आगे.
#
Highlights 115: महाराष्ट्रः मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाजन आगे.
#
Highlights 114: तेलंगाना विधानसभा- टीआरएस-23 और कांग्रेस-7
#
Highlights 113: यूपी- बागपत से बीजेपी के सत्यपाल सिंह आगे. चौधरी अजीत सिंह तीसरे नंबर पर.
#
Highlights 112: जम्मू-कश्मीर- श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारुख अब्दुल्ला पीछे.
#
Highlights 111: बिहार- जमुई से एलजेपी के चिराग पासवान आगे.
#
Highlights 110: गुजरात- वडोदरा सीट से नरेंद्र मोदी 78000 वोटों से आगे.
#
Highlights 109: महाराष्ट्रः नागपुर सीट से बीजेपी के नितिन गडकरी 12000 वोटों से आगे.
#
Highlights 108: पंजाब- पटियाला, फरीदकोट, संगरूर और फतेहगढ़ साहेब सीट पर AAP आगे.
#
Highlights 107: पश्चिम बंगाल- आसनसोल से बीजेपी के बाबुल सुप्रीयो आगे.
#
Highlights 106: पुदुचेरी से कांग्रेस उम्मीदवार नारायणसामी आगे.
#
Highlights 105: यूपी- अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी आगे.
#
Highlights 104: यूपी- गाजियाबाद से AAP उम्मीदवार शाजिया इल्मी आगे.
#
Highlights 103: महाराष्ट्र- बारामती से एनसीपी की सुप्रिया सुले पीछे.
#
Highlights 102: महाराष्ट्र- नासिक से एनसीपी के छगन भुजबल पीछे.
#
Highlights 101: यूपी- नोएडा से बीजेपी के महेश शर्मा आगे.
#
Highlights 100: हरियाणा- गुड़गांव से बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह आगे.
#
Highlights 99: पंजाब की अमृतसर सीट से कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह आगे.
#
Highlights 98: बिहार की 26 सीटों का रुझान. बीजेपी-25 और यूपीए-1
#
Highlights 97: गुजरात की 14 सीटों का रुझान. बीजेपी-13 और कांग्रेस-1
#
Highlights 96: हरियाणा- अंबाला सीट से बीजेपी आगे.
#
Highlights 95: महाराष्ट्र- सतारा सीट से एनसीपी आगे.
#
Highlights 94: बिहार- मधेपुरा सीट से जेडीयू नेता शरद यादव पीछे.
#
Highlights 93: चंडीगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर आगे.
#
Highlights 92: गुजरात- वडोदरा से नरेंद्र मोदी 25000 वोटों से आगे.
#
Highlights 91: पंजाब- एनडीए-4, कांग्रेस-4, AAP-3
#
Highlights 90: गोवा का पहला रुझान. बीजेपी आगे.
#
Highlights 89: कर्नाटक- उडप्पी चिकमंगलूर सीट से बीजेपी की शोभा करणदले 21000 वोटों से आगे.
#
Highlights 88: तमिलनाडु- 6 सीटों पर जयललिता की AIADMK आगे.
#
Highlights 87: महाराष्ट्रः पुणे से बीजेपी के अरुण शिरोले आगे.
#
Highlights 86: हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर बीजेपी आगे.
#
Highlights 85: यूपी- फुलपर सीट से कांग्रेस के मोहम्मद कैफ आगे.
#
Highlights 84: कर्नाटक- चिकबालापुर से वीरप्पा मोइली पीछे.
#
Highlights 83: पंजाब- अमृतसर से अरुण जेटली आगे.
#
Highlights 82: राजस्थान- जयपुर देहात से बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगे.
#
Highlights 81: पश्चिम बंगाल- रायगंज से सीपीआई(एम) के मोहम्मद सलीम आगे.
#
Highlights 80: पंजाब- गुरुदासपुर से बीजेपी के विनोद खन्ना आगे.
#
Highlights 79: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से गुलाम नबी आजाद आगे.
#
Highlights 78: नई दिल्ली सीट से बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी आगे.
#
Highlights 77: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस की जीत.
#
Highlights 76: पश्चिम बंगाल- हुगली सीट पर बीजेपी आगे.
#
Highlights 75: महाराष्ट्रः बीड से बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे आगे.
#
Highlights 74: यूपी- अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी की.
#
Highlights 73: हिमाचल प्रदेश- कांगड़ा सीट से बीजेपी नेता शांता कुमार आगे.
#
Highlights 72: कर्नाटक- बेंगलुरु साउथ से बीजेपी उम्मीदवार अनंत कुमार आगे.
#
Highlights 71: यूपी- मेरठ से कांग्रेस उम्मीदवार नगमा आगे.
#
Highlights 70: बिहार- सासारम से मीरा कुमार पीछे.
#
Highlights 69: गुजरात- साबरकंठा से शंकर सिंह वाघेला आगे.
#
Highlights 68: एमपी- गुना से कांग्रेस नेता ज्योतिरआदित्य सिंधिया आगे.
#
Highlights 67: यूपी- बिजनौर से आरएलडी उम्मीदवार जया प्रदा आगे.
#
Highlights 66: अनुराग ठाकुर, सुषमा स्वराज, शहनवाज हुसैन और येदियुरप्पा आगे.
#
Highlights 65: महाराष्ट्रः दो सीटों पर शिवसेना आगे.
#
Highlights 64: दिल्ली- चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार हर्षवर्धन आगे.
#
Highlights 63: एमपी- छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार कमलनाथ आगे.
#
Highlights 62: रुझान में बीजेपी 100 सीटों पर आगे.
#
Highlights 61: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- हमारे लिए सबके दरवाजे खुले.
#
Highlights 60: यूपी- रायबरेली से सोनिया गांधी आगे.
#
Highlights 59: बिहार- 6 सीटों पर बीजेपी आगे
#
Highlights 58: यूपी- अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी आगे.
#
Highlights 57: यूपी- झांसी सीट से बीजेपी उम्मीदवार उमा भारती आगे.
#
Highlights 56: उत्तराखंड- अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी आगे.
#
Highlights 55: उत्तर प्रदेश- बीजेपी 30 सीटों पर आगे.
#
Highlights 54: राजस्थान- वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़ से आगे.
#
Highlights 53: वाराणसी से नरेंद्र मोदी. अरविंद केजरीवाल पीछे.
#
Highlights 52: यूपी- पिलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी पीछे.
#
Highlights 51: कर्नाटक की 28 में से 15 सीटों पर बीजेपी आगे.
#
Highlights 50: बिहार- पुर्णिया से जेडीयू आगे.
#
Highlights 49: छत्तीसगढ़ की पहली सीट से बीजेपी आगे.
#
Highlights 48: गुजरात- गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी आगे.
#
Highlights 47: कर्नाटक-बेंगलुरु नॉर्थ से बीजेपी आगे.
#
Highlights 46: उड़ीसा के रुझान- बीजेडी-1 और कांग्रेस-1
#
Highlights 45: रुझान- बीजेपीः32, यूपीए-06 और अन्य-5.
#
Highlights 44: यूपी- अमरोहा से बीजेपी उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर आगे.
#
Highlights 43: राजस्थान- उदयपुर से बीजेपी आगे.
#
Highlights 42: यूपी- आगरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामशंकर कठेरिया आगे.
#
Highlights 41: बिहार- बीजेपी 4 सीटों पर आगे.
#
Highlights 40: एरनाकुलम से कांग्रेस उम्मीदवार केवी थॉमस आगे.
#
Highlights 39: पश्चिम बंगाल- बोलपुर से टीएमसी उम्मीदवार आगे.
#
Highlights 38: यूपी- कन्नौज से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव आगे.
#
Highlights 37: राजस्थान- बीजेपी एक सीट पर आगे.
#
Highlights 36: वडोदरा सीट से नरेंद्र मोदी आगे.
#
Highlights 35: तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस नेता शशि थरूर पीछे.
#
Highlights 34: यूपी-मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव आगे.
#
Highlights 33: बिहार की महाराजगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार पंकज चौधरी आगे.
#
Highlights 32: यूपी की गाजियाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार वीके सिंह आगे.
#
Highlights 31: उत्तर प्रदेश- बीजेपी 4 सीटों पर आगे.
#
Highlights 30: कर्नाटक की देवानागरे सीट पर कांग्रेस आगे.
#
Highlights 29: बीजेपी को 3 सीटों पर बढ़त.
#
Highlights 28: आंध्र प्रदेश-कांग्रेस 2 सीटों पर आगे.
#
Highlights 27: पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में. कर्नाटक से है आया है रुझान.
#
Highlights 26: बीजेपी 250 और एनडीए 290 सीटें जीतेगीः अर्थशास्त्री विवेक देबरॉय
#
Highlights 25: AAP नेता योगेंद्र यादव ने कहा, एक उम्मीदवार के तौर पर मैं अपना दिन उम्मीद के साथ शुरू कर रहा हूं.
#
Highlights 24: डीएमके नेता स्टालिन के चेन्नई स्थित घर पर जुटा पार्टी आलाकमान.
#
Highlights 23: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में वोटों की गिनती शुरू.
#
Highlights 22: तीसरे मोर्चे को समर्थन का विकल्प खुलाः अजय माकन
#
Highlights 21: अजय माकन ने कहा, कांग्रेस की रणनीति विफल रही
#
Highlights 20: अजय माकन ने कहा कि बीजेपी का कैंपेन ज्यादा बेहतर था
#
Highlights 19: बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह अपने घर पर ही देखेंगे चुनाव परिणाम. दोपहर तक बीजेपी दफ्तर जाएंगे.
#
Highlights 18: AAP नेता राखी बिड़लान ने कहा कि एग्जिट पोल बिकाऊ होते हैं. हमें किसी का डर नहीं.
#
Highlights 17: बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने आज तक से कहा कि मीसा भारती चुनाव हारेंगी.
#
Highlights 16: PDP नेता मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि किसी भी गठबंधन के साथ जा सकती है हमारी पार्टी.
#
Highlights 15: दिल्ली नॉर्थ वेस्ट सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा तीरथ सुबह 6 बजे मतगणना केंद्र पहुंची.
#
Highlights 14: आज वाराणसी जा रहे हैं अरविंद केजरीवाल.
#
Highlights 13: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, काशी की जनता ने सच्चाई के लिए वोट दिया है.
#
Highlights 12: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि सूबे में 15-18 सीटें जीतेगी बीजेपी.
#
Highlights 11: कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि फिर गलत साबित होंगे एग्जिट पोल.
#
Highlights 10: नितिन गडकरी ने कहा, मैं बड़े अंतर से चुनाव जीतूंगा. मुझे पूरा भरोसा है.
#
Highlights 9: सोनिया और राहुल गांधी 12 बजे कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस.
#
Highlights 8: पहला रुझान आने में 9.30 बजे आ सकते हैं.
#
Highlights 7: चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने कहा कि पहले पोस्टल मतों की गिनती होगी.
#
Highlights 6: मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी से भी नजर.
#
Highlights 5: 8 से 8.30 बजे तक पोस्टल मतों की गणना.
#
Highlights 4: देश भर के 989 केंद्रों पर होगी मतगणना.
#
Highlights 3: कुल 8251 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला.
#
Highlights 2: आज तक पर सबसे तेज चुनाव नतीजे.
#
Highlights 1: आज आएगा आपका फैसला. लोकसभा चुनाव के नतीजों की होगी घोषणा. #