scorecardresearch
 

अमित शाह बोले, किसी भी राज्य में दहाई में नहीं पहुंच पाई कांग्रेस

लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए के शानदार प्रदर्शन पर बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को सच कर दिखाया है.

Advertisement
X

लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए के शानदार प्रदर्शन पर बीजेपी महासचिव और यूपी प्रभारी अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में एक भी राज्य ऐसा नहीं है, जहां कांग्रेस को 10 से ज्यादा सीटें मिली हैं. एक भी राज्य में दहाई में नहीं पहुंची.

शाह ने कहा, 'स्पष्ट रूप से बीजेपी की तरफ और श्रीमान मोदी की तरफ में ये जनता का फैसला है. आने वाले दिनों में बीजेपी इस फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हुए जनाकांक्षाओं के अनुरूप शासन देने का प्रयास करेगी. यूपी में बीजेपी ने अपने ही सारे रेकॉर्ड तोड़कर 73 सीटों पर लीड बना ली है. मुझे कहते हुए थोड़ा सा अफसोस है और बीजेपी कार्यकर्ता के नाते आनंद भी है. कांग्रेस की दो सीटें और सपा की पांच सीटें परिवार की ही आ रही हैं. बाकी की सब सीटें हार रहे हैं. मैं पूरे देश की जनता के प्रति बीजेपी की तरफ से आभार प्रकट करता हूं. यूपी की जनता का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने बीजेपी को अप्रत्याशित बहुमत दिया है.

तस्‍वीरों में देखें नरेंद्र मोदी का जीवन

स्‍मृति ईरानी ने कहा, 'मेरे लिए आज खुशी का दिन है. बीजेपी की जीत ऐतिहासिक है.' अमेठी से अपनी हार पर स्‍मृति ने कहा कि अमेठी में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला रहा. मैं अपनी हार से निराश नहीं हूं बल्कि देश में बीजेपी की जीत पर खुश हूं.' कैबिनेट में अपनी भूमिका के बारे में उन्‍होंने कहा कि इस बारे में नरेंद्र मोदी तय करेंगे.

चुनावी परिणाम देखें LIVE

बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को सच कर दिखाया है.

Advertisement

क्या बोले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह
16वीं लोकसभा के नतीजे आ चुके हैं. मैं पार्टी अध्यक्ष होने के नाते खुश औऱ संतुष्ट हूं. देश की जनता ने जितनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. सभी को उत्तरदायित्व का बोध हो रहा है. 1984 के बाद पहली बार देश के किसी राजनीतिक दल को क्लियर मेजॉरिटी मिली है. स्वतंत्र भारत में बीजेपी इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसने कांग्रेस से बड़ा दायरा हासिल किया और जाति, मजहब, भाषा, वर्ग और क्षेत्र के पार जाकर बीजेपी ने सफलता हासिल की है. परिवर्तन के लिए जनादेश. यह जनादेश नरेंद्र भाई मोदी की लोकप्रियता, प्रामाणिकता और क्षमता के प्रति जनादेश है. उन्होंने अथक परिश्रम किया. पार्टी के सभी नेताओं ने मेहनत की. मगर मोदी ने सबसे ज्यादा मेहनत की. स्वतंत्र भारत के इतिहास में और किसी नेता ने इतने कम समय में रैली संबोधित नहीं की होंगी.

Advertisement

चुनाव परिणाम के पल-पल का अपडेट

आज भारत में एक नए युग की शुरुआत हो रही है. अटल जी कहते थे. अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा. कमल खिलेगा. आज अटल जी की उक्ति चरितार्थ होती दिख रही है. विपक्षियों ने एजेंडा भटकाने की बहुत कोशिश की. मगर पॉजिटिव एजेंडा और नरेंद्र भाई की डायनिमिक लीडरशिप को लोगों ने चुना. अब भारत की सक्सेस स्टोरी को नए सिरे से लिखने का समय आ चुका है. इस विजय के लिए पोलिंग बूथ पर काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन.

तमाम राजनीतिक दल हमारे साथ आए. उनका आभार. पहले कहा जाता था कि बीजेपी शहरों की पार्टी है. अब बीजेपी गांवों की भी पार्टी बन चुकी है. गरीबों की, झुग्गी के लोगों की, किसानों की पार्टी बन चुकी है अब बीजेपी. अब चाहे किसी भी जाति या वर्ग का व्यक्ति क्यों न हो. दलित हों या आदिवासी हों, सभी का भरपूर सहयोग मिला है.

इस देश के नौजवानों में परिवर्तन की ललक थी. उनका हमें पूरा सहयोग मिला. उनका अभिनंदन. देश की सभी कार्यकर्ताओं से अपील. ये ऐतिहासिक विजय है. लेकिन इसके उमंग में संयम बनाए रखें. किसी व्यक्ति या वर्ग के प्रति किसी भी प्रकार के उत्तेजक शब्दों या नारों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement

हमारे 24 राजनीतिक दल बीजेपी के साथ आए. हमने एनडीए के बैनर तले चुनाव लड़ा. उन सभी को हार्दिक बधाई. हम समाज के सभी वर्गों का विकास करेंगे. नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में नया भारत बनाने का सपना पूरा करेंगे.

हमारा ट्रैक रेकॉर्ड गुड गवर्नेंस का रहा है. चाहे अटल जी की सरकार रही हो या तमाम राज्यों में चलने वाली बीजेपी की सरकार. जाहिर है कि यह जनादेश हमें विकास और सुशासन के लिए ही मिला है. देश की जनता का आभार, जो उसने बड़ी संख्या में मतदान किया. तमिलनाडु में हमने खाता खोला है. 2 सीटों पर जीत हासिल की है.

संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद तय करेंगे कि कब संसदीय दल की बैठक बुलाई जाए. ताकि नेता चुनने की औपचारिकता पूरी हो. उसके बाद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बैठेगा और सभी के लिए सर्वसम्मति से भूमिकाएं तय करेगा. सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी होता है. मगर देश चलाने और बहाने के लिए सभी का सहयोग चाहिए होता है. जिसका भी सहयोग मिलेगा, हम उसका स्वागत करेंगे.

कैबिनेट में कौन होगा ये पीएम का विशेषाधिकार होता है. सब मिल बैठकर तय करेंगे. आडवाणी जी का जहां तक प्रश्न है. वह केवल हमारे वरिष्ठतम नेता ही नहीं मार्गदर्शक भी हैं. उन्हें हम अपने गार्जियन के रूप में ट्रीट करते हैं. बीजेपी को भारत की राजनीति में हाईट देने में श्रद्धेय अटल जी और आडवाणी जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ये सिर्फ बीजेपी की नहीं एनडीए की सरकार है. हमारी एक राजनीतिक विश्वसनीयता है. सभी साथी दलों को उचित भागीदारी मिलेगी.

Advertisement

असम में कांग्रेस की सरकार है. वहां सीएम त्यागपत्र दे रहे हैं या क्या कर रहे हैं. ये उनका अंदरूनी मामला है. हम सभी को न्याय देंगे लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं करेंगे. हम किसी के दल में दहशत पैदा कर उसका समर्थन हासिल करना नहीं चाहते. काम कर, प्यार विश्वास हासिल करना चाहते हैं.

नरेंद्र भाई मोदी की लीडरशिप को लेकर सबके अंदर बेहद प्रसन्नता है. हमें तकलीफ होती है, जब लोग बेजा अटकलें लगाते हैं मतभेद की.

नरेंद्र मोदी के नवरत्‍न

क्या बोला संघ ने?

संघ के पदाधिकारी दत्तात्रेय होसबले ने कहा, 'हमें विश्वास है कि नवनिर्वाचित सरकार जनभावनाओं की पूर्ति करने में सक्षम होगी. भेदभाव रहित शोषण रहित सरकार चलेगी ऐसी हम आशा करते हैं. हमें विश्वास रखना होगा कि परिवर्तन की प्रकिया की एक अपनी गति होती है.'

मोदी सरकार पर बने जोक्‍स

लालकृष्‍ण आडवाणी ने कहा, कांग्रेस के खिलाफ हवा थी. हम विपक्ष में होने का फायदा तो उठाते ही. लेकिन हार के लिए यूपीए के शासनकाल में भ्रष्‍टाचार और कुशासन जिम्‍मेदार रहा. जहां हम पहले नहीं जीते, वहां भी हम जीते. इस जीत में मोदी के नेतृत्‍व का कितना योगदान है, इसे देखना पड़ेगा.

स्‍टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज

प्रकाश जावडेकर ने कहा, जनता देती है तो छप्‍पर फाड़ कर देती है.

मध्‍य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'देश के विकास के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ शासन और प्रशासन का अर्थ प्रशस्त हुआ.

Advertisement

लोकसभा चुनाव की यादगार तस्‍वीरें

बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा, लोक सभा चुनाव में बीजेपी को भारत की 'पहली पसंद' बनाने के लिए मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं, सर्मथकों और भारत की जनता का धन्यवाद करता हूं.
शुरुआती रुझानों पर बीजेपी के वेंकैया नायडू ने कहा, देश में मोदी की लहर है. देश की जनता चाहती है कि बीजेपी की सरकार आए. देश के लिए अच्‍छे दिन आने वाले हैं.

बीजेपी सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्‍यक्ष अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, 'आज देश की जनता जीतेगी. विकास और यूथ एजेंडा केंद्र में होंगे और सुरक्षित भविष्‍य के सपने एक बार फिर साकार होंगे.

बीजेपी के सुधांशु मित्‍तल ने कहा, यह केंद्र में नई राजनीति के संकेत है. बीजेपी नेता रामेश्‍वर चौरसिया ने कहा, एग्जिट पोल के मुताबिक रुझान आ रहे हैं. देश भर में बीजेपी का विस्‍तार हो चुका है.

बीजेपी नेतारविशंकर प्रसाद बोले, नरेंद्र मोदी के पक्ष में देश में जबरदस्‍त लहर थी. अच्‍छे दिन आने वाले हैं. प्रसाद ने कहा बीजेपी का मुद्दा गुड गवर्नेंस है. सुशासन लाना है. देश के आर्थिक विकास, रोजगार देने का मसला आज मुख्‍य है.

इलेक्‍शन एक्‍सप्रेस के संग चुनाव के रंग

शुरुआती रुझानों में अमेठी से राहुल गांधी के पीछे चलने पर बीजेपी नेता शायना एन सी ने कहा, यह कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब है.

Advertisement

नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने कहा, 'नरेंद्र भाई पीएम बनेंगे. जीत का जश्‍न पूरा परिवार एक साथ मनाएगा. यह हिंदुस्‍तान की जनता की जीत है.'

बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'देश को भरोसा है कि नरेंद्र मोदी की जीत होगी. हम 272 प्‍लस के टारगेट को हासिल करेंगे और 300 से ज्‍यादा सीटें जीतेंगे.'

चुनाव नतीजे से पहले बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'भारतीय वोटरों पर हमारा भरोसा है. भारतीयों वोटरों का नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व पर भरोसा है.'

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि बीजेपी सूबे में 15-18 सीटें जीतेगी.

बीजेपी प्रवक्‍ता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा, हमने 'नो एंट्री' का बोर्ड नहीं लगा रखा है.

मथुरा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार हेमामालिनी बोलीं, मोदी और राजनाथ जी अच्‍छे लोगों को सरकार में शामिल करेंगे. मेरे विभाग का फैसला मोदी जी करेंगे.' 

पाटलिपुत्र से बीजेपी उम्‍मीदवार राम कृपाल यादव ने कहा कि लालू यादव नेता हैं, लेकिन उनके बच्‍चे नेता नहीं हैं. मीसा भारती चुनाव हार रही हैं.'

Advertisement
Advertisement