ऐसा लगता है कि दिल्ली बीजेपी की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्शे कदम पर चलने को पूरी तरह से तैयार हैं. पीएम मोदी ने 'मन की बात' की तो अब किरण बेदी 'दिल की बात' कहने की इच्छा रखती हैं. दरअसल किरण बेदी का कहना है कि वह अगर सीएम बनती हैं तो जनता से संवाद करने के लिए रेडियो के जरिए दिल की बात करेंगी. उन्होंने इसका ऐलान बीजेपी के संयोजक सम्मेनलन में किया. दिल्ली के लिए किरण बेदी ने दिया फॉर्मूला
किरण बेदी ने कहा,'मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद मैं भी लोगों से जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह रेडियो का माध्यम चुनेंगी. मन की बात कार्यक्रम की तरह ही दिल की बात नाम का शो रेडियो पर प्रसारित होगा.'
किरण बेदी इस बार पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर से चुनाव लड़ रहीं हैं. बेदी ने अपने चुनावी एजेंडे में महिला सुरक्षा सबसे ऊपर जगह दी है. कार्यक्रम के दौरान बेदी ने कहा कि हर महीने दिल्ली में सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी. यह जानने की पूरी कोशिश होगी कि अब तक सुरक्षा में कहां चूक हो रही है. साथ ही सुरक्षा जुड़े पुख्ता कदम उठाए जाएंगे.
बेदी ने कहा, 'मैंने 16 दिसंबर दुष्कर्म मामले के बाद इस संबंध में आयोजित हुई कई सभाओं में हिस्सा लिया. पिछले दिनों स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा यह बात कही गई कि पुलिस के साथ उनका तालमेल नहीं बन पा रहा था. लेकिन यह कैसे संभव है, क्योंकि मैंने खुद उस पैनल में काम किया है, जहां सरकार और पुलिस तंत्र साथ मिलकर काम करता है. यदि यह तालमेल टूट जाता है तो बेशक आम जनता को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.'
यमुना स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत राज्यसभा एमपी विजय गोयल, पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने हिस्सा लिया.