scorecardresearch
 

लालजी टंडन के घर राजनाथ के लिए 'गेट-टुगेदर', गिले शिकवे दूर करने की पहल

भारतीय जनता पार्टी में टिकट बंटवारे पर चल रहा घमासान जारी है. लखनऊ के सांसद लालजी टंडन का हटना हो या डुमरियागंज में जगदम्बिका पाल का आना, या फिर दिग्गज नेता ओम प्रकाश सिंह के बेटे अनुराग का टिकट कटना और उनका पार्टी छोडऩा. ऐसे में जनता के बीच कोई गलत संदेश ना जाए, ये पक्का करना राजनाथ सिंह के लिए चुनौती है.

Advertisement
X
रूठे नेताओं को मनाने के लिए राजनाथ का मिलन समारोह
रूठे नेताओं को मनाने के लिए राजनाथ का मिलन समारोह

भारतीय जनता पार्टी में टिकट बंटवारे पर चल रहा घमासान जारी है. लखनऊ के सांसद लालजी टंडन का हटना हो या डुमरियागंज में जगदम्बिका पाल का आना, या फिर दिग्गज नेता ओम प्रकाश सिंह के बेटे अनुराग का टिकट कटना और उनका पार्टी छोडऩा. ऐसे में जनता के बीच कोई गलत संदेश ना जाए, ये पक्का करना राजनाथ सिंह के लिए चुनौती है.

Advertisement

साथ ही पार्टी के अंदर सकारात्मक माहौल बना रहे इसके लिए सबसे पहले संघ और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रूठे लालजी टंडन को मनाया. फिर राजनाथ सिंह के चुनाव प्रचार की कमान भी टंडन के ही हाथ में सौंप दी गई.

अब राजनाथ सिंह प्रचार के लिए पहली बार लखनऊ आ रहे हैं. इसलिये दिनभर की तमाम औपचारिक बैठकों के बाद शाम को लालजी टंडन के ही घर पर एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें बीजेपी के आला नेताओं के अलावा शहर के कुछ खास लोगों को भी बुलाया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि लोगों के गिले-शिकवों को दूर करने के लिए राजनाथ उनके साथ भी बैठक करेंगे.

Advertisement
Advertisement