बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद पर फिर हमला बोला है. अबकी बार तो गिरिराज सारी सीमाएं लांघ गए. गिरिराज ने लालू पर भद्दी टिपप्णी की. उन्होंने कहा कि 'अगर जवानी में लालूजी बधिया करा लिए होते तो आज जनसंख्या कुछ कम होता.'
लालू के बहाने नीतीश पर भी वार
गिरिराज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी प्रहार किया. उन्हें फिर से डायवोर्सी दूल्हा बताया. गिरिराज ने कहा कि 'लालूजी कहते हैं दुलहा खोज लिए हैं. ऐसा दुलहा खोजे हैं जो पहले से ही डायवोर्सी है'. इससे पहले आज तक से बातचीत में गिरिराज ने नीतीश को डायवोर्सी दूल्हा बताया था.
यह कहा था गिरिराज ने
आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में गिरिराज ने कहा था कि नीतीश लालू को छोड़ चुके हैं. जॉर्ज फर्नांडीज को छोड़ चुके हैं. समता पार्टी को छोड़ चुके हैं. दरअसल, गिरिराज ने यह टिप्पणी लालू पर पलटवार में की थी. लालू ने कहा था कि बिहार चुनाव के लिए बीजेपी के पास दूल्हा ही नहीं है.