scorecardresearch
 

बीफ संबंधी बयान को लेकर गिरिराज ने लालू के खिलाफ फिर खोला मोर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में विभिन्न दलों के नेताओं के बीच सियासी हमले भी तेज हो गए हैं. बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लालू पर बीफ मामले को लेकर निशाना साधा है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में विभिन्न दलों के नेताओं के बीच सियासी हमले भी तेज हो गए हैं. बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लालू पर बीफ मामले को लेकर निशाना साधा है.

लालू के खिलाफ माहौल
गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू को बिहार में हर तरफ माहौल अपने खिलाफ होता हुआ दिख रहा है ऐसे में वे लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. गिरिराज ने कहा कि, 'बीफ खाने के लिए लालू किसी पर दबाव नहीं डाल सकते.'

लालू ने दिया था बीफ पर बयान
गौरतलब है कि दादरी मामले के बाद लालू प्रसाद ने कहा था कि मांस खाने वाले को इससे क्या फर्क पड़ता है कि वह गाय का मांस खा रहा है या बकरे का? हिंदू भी बीफ खाते हैं. इस मामले को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है. हालांकि लालू ने आगे यह भी जोड़ दिया था कि मांस किसी को नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इससे कई तरह की बीमारियां होती हैं.

आंदोलन की दी थी धमकी
लालू के इस बयान के बाद गिरिराज सिंह समेत तमाम भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को लपक लिया था और लालू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था . गिरिराज ने लालू प्रसाद से बयान वापस लेने की मांग की थी और कहा था कि अगर लालू बयान वापस नहीं लेते तो वे आंदोलन शुरू कर देंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि लालू ने अपने 15 साल के शासन के दौरान जो किया है, उससे ध्यान हटाने के लिए ही वे बीफ का मुद्दा उठा रहे हैं.

सबसे बड़ा गौपालक मैं: लालू

विवाद बढ़ने के बाद लालू ने बयान तो वापस नहीं लिया था लेकिन कहा था कि वे सबसे बड़े गौपालक और हिंदू हैं.

Advertisement
Advertisement