बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डायवोर्सी दूल्हा बताया है. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि लालू जी को दूसरों के दूल्हे की चिंता है, जबकि उनका खुद का दूल्हा डायवोर्सी है.
गिरिराज सिंह ने कहा, 'लालू जी को दूसरों के दूल्हे की चिंता है, लेकिन उनका खुद का दूल्हा डायवोर्सी है. सब जगह से घूमघाम के आया है. नीतीश कुमार पहले भी लालू प्रसाद को छोड़ चुके हैं. नीतीश ने जॉर्ज फर्नांडिस को छोड़ा. समता पार्टी को छोड़ा, बीजेपी को छोड़ा. अब फिर वो लालू के साथ हैं.' केंद्रीय मंत्री की यह प्रतिक्रिया लालू प्रसाद की उस टिप्पणी पर आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार चुनाव के लिए बीजेपी के पास दूल्हा ही नहीं है.
अपने बयान में गिरिराज सिंह ने आगे कहा, 'हमारा एकमात्र मकसद बिहार का विकास है. आप देखिए कि लालू प्रसाद दूल्हा खोज रहे हैं, जबकि हमारे प्रधानमंत्री लोगों के घर में चूल्हे का इंतजाम कर रहे हैं.'
लालू की हंसी में भी राजनीति
लालू प्रसाद पर वोटों के ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा , 'लालू प्रसाद हंसते भी हैं तो उसमें राजनीति होती है. वह कुछ भी ऐसे-वैसे नहीं बोलते. सोच समझकर बोलते हैं. लालू जी ने गोमांस पर बयान वोटों के ध्रुवीकरण के लिए दिया. इससे पहले वह अगड़ों-पिछड़ों की बात कर चुके हैं.'
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद चाहे कोई भी बयान दें, कभी बैकफुट पर नहीं आते. इससे भी जाहिर है कि वह यूं ही कुछ नहीं बोल जाते. सबकुछ सोच समझकर बोलते हैं.