भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मतदाताओं से पार्टी को कम से कम 300 सीटें देने का अनुरोध किया ताकि वह केंद्र में स्थिर सरकार दे सकें.
'महाभारत' की कथा से जुड़े इस स्थान पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'मैं निर्णायक बहुमत देने की आपसे अपील करता हूं. हमें कम से कम 300 खिले हुए कमल दीजिए. मैं वादा करता हूं कि मैं आपको अत्यंत स्थिर सरकार दूंगा.' मोदी ने कहा, 'आपने इन लोगों (कांग्रेस) को 60 वर्ष दिए. अप हमें कम से कम 60 महीने दीजिए और फिर देखिए. आप कम से कम मेरे लिए यह कीजिए.'
मोदी ने आरोप लगाया कि विदेश के बैंकों में पड़े अरबों रुपये वापस लाने की राह में कांग्रेस रोड़े अटका रही है. मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ही काला धन वापस लाने की राह में रोड़ा साबित हो रही है. यदि हम सत्ता में आए तो हम एक कानून बनाएंगे और मैं विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने के लिए सबकुछ करूंगा.' मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और राहुल के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के भूमि सौदे पर उठे विवाद पर भी निशाना बनाया. किसी का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के हाथ कोलगेट घोटाले में काले हो चुके हैं.