लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला कुछ ही घंटों में हो जाएगा. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को गूगल ने भी अपने डूडल के जरिए सलाम किया है. आज google के 'l' में स्याही लगी उंगली नजर आ रही है.
तमाम न्यूज चैनल के एक्जिट पोल के मुताबिक इस बार देश में एनडीए की सरकार आनी है. वहीं कांग्रेस के वोट शेयर में भारी कटौती देखी गई है. वोटिंग के आखिरी दौर के बाद इंडिया टुडे ग्रुप ने CICERO के साथ मिलकर पूरे देश का मूड टटोलने की कोशिश की थी. इस सर्वे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलता दिखा.
लोकसभा चुनाव में एनडीए को 261-283 सीट मिलने की संभावना है. वहीं, कांग्रेस नीत यूपीए को 110-120 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा और अन्य 150-162 सीट जीत सकते हैं. वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 38 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जो 2009 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा है.
यूपीए के वोट शेयर में भारी गिरावट होने की संभावना है. यूपीए को 26 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य के खाते में 36 फीसद वोट जा सकते हैं.