लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में आपसी कलह थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब मुंबई में एक सीट को लेकर बीजेपी के दो नेताओं के बीच टकराव की खबर है. सूत्रों के मुताबिक गोपीनाथ मुंडे किरीट सोमैया को मुंबई (उत्तर-पूर्व) सीट से टिकट मिलने पर नाराज हैं. इस सीट से बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन चुनाव लड़ते थे. मुंबई की यह सीट बीजेपी के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है.
मुंडे प्रमोद महाजन के बहनोई हैं. मुंडे चाहते थे कि प्रमोद महाजन की बेटी यानी उनकी भांजी पूनम महाजन मुंबई मुंबई (उत्तर-पूर्व) सीट से चुनाव लड़े. लेकिन, खबर है कि पूनम को उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है. इस सीट से कांग्रेस की प्रिया दत्त सांसद हैं.
उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र में पूर्वांचल और बाहरी राज्यों से आए लोगों की तादाद सबसे अधिक है. यह सीट बीजेपी के लिहाज से कमजोर मानी जाती है और इस पर कांग्रेस के उम्मीदवार ही अधिकतर जीतते आए हैं. हालांकि, मुंडे चाहते हैं कि कम से कम इस सीट से उनकी भांजी को टिकट दिया जाए. 13 मार्च को होने वाली बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर आखिरी फैसला लिया जाएगा.