scorecardresearch
 

हमें भरोसा है, दाऊद को भी भारत वापस लाएंगे: राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि दाऊद इब्राहिम को वापस भारत लाया जाएगा. इस मसले पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को काम करना चाहिए, ज्यादा बोलना नहीं चाहिए.

Advertisement
X
गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि दाऊद इब्राहिम को वापस भारत लाया जाएगा. इस मसले पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को काम करना चाहिए, ज्यादा बोलना नहीं चाहिए.

Advertisement

बिहार के सीवान में रैली करके प्राइवेट जेट विमान से लौट रहे राजनाथ सिंह ने कहा, 'दाऊद इब्राहिम वापस आएगा, हममें कॉन्फ‍िडेंस है. छोटा राजन तो आएगा ही, इंतजार कीजिए.'

'पड़ोसियों से दिली रिश्ता चाहते हैं'
गृहमंत्री ने पाकिस्तान और चीन से रिश्ते के बारे में कहा, 'जहां तक पाकिस्तान या चीन का सवाल है, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमलोग इनसे दोस्ताना ही नहीं, दिली रिश्ता चाहते हैं. अटलजी ने कहा था कि पड़ोसी कभी नहीं बदले जाते.' उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान कभी न कभी होगा ही, करना ही होगा.

'बिहार की जनता में गजब की जागरूकता'
राजनाथ सिंह बिहार के लोगों की जागरूकता की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने स्वीकार किया कि बिहार की जनता में गजब की राजनीतिक जागरूकता है.

'भय पैदा करके समर्थन लेते हैं लालू-नीतीश'
राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर आरोप लगाया कि वे अल्पसंख्यकों में भय का भ्रम पैदा करके समर्थन लेते आए हैं और लगातार ऐसी ही कोश‍िश करते हैं. उन्होंने बीजेपी के बारे में दावा किया, 'हम लोग जाति और मजहब की राजनीति नहीं करते हैं.'

Advertisement
Advertisement