श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला की रैली की जगह के पास ग्रेनेट धमाके की खबर है. हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन धमाके के बाद भगदड़ में तीन लोग घायल हो गए हैं. फारूक अब्दुल्ला समेत सभी कार्यकर्ता सही सलामत हैं.
रविवार को जम्मू और कश्मीर नेशनल कॅन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला जैसे ही रैली के मंच पर पहुंचे पीछे से किसी ने हथगोला फेंका. हथगोला सीधे पास की एक दीवार से टकराया, जिसके बाद धमाका हुआ. धमाका अधिक कारगर नहीं था, लेकिन धमाके के बाद सभा में भगदड़ मच गई और इसमें तीन लोग घायल हो गए.
धमाके के वक्त फारूक अब्दुल्ला मंच पर मौजूद थे और इस हमले में घायल नहीं हुए. रैली को लेकर इलाके में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. लेकिन बावजूद इसके धमाके का होना सुरक्षा में चूक की ओर इशारा करता है. रैली के कारण इलाके में मोबाइल सिग्नल भी लॉक कर दिया गया था.
उमर के किया धमाके का खंडन
दूसरी ओर, फारूक अब्दुल्ला के बेटे और प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने धमाके की खबर का खंडन किया है. उमर ने ट्विटर पर लिखा है कि रैली में कोई धमाका नहीं हुआ है. दूर कहीं से बस एक आवाज सुनाई दी. उमर ने आगे लिखा कि रैली बगैर किसी व्यवधान के जारी है और पुलिस आवाज के स्रोत की छानबीन कर रही है.
उमर का ट्वीट-
There was NO blast at the venue of Dr Abdullah's election rally in Srinagar. There was a sound that was heard in the distance 1/2
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) April 27, 2014
The election rally continues without disturbance & the police are working to ascertain the source of the noise that was heard 2/2
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) April 27, 2014