गुजरात कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष खुर्शीद सैयद ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को ‘लफंगा’ कह डाला. बीजेपी ने चुनाव आयोग से इस मामले में शिकायत करने की बात कही है.
खुर्शीद सैयद ने छोटा उदयपुर सीट के अंतर्गत आने वाले जिलों- नर्मदा, वडोदरा और राजपीपला के कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘2009 के शुरू में लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा था. उनका सपना पूरा नहीं हो सका. एक बार फिर गुजरात से एक लफंगा चुनाव लड़ रहा है.’ उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनने वाले को उदारवादी, संवेदनशील और शिक्षित होना चाहिए.