कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची वापस ले ली है.
दूसरी सूची को जारी किए जाने के कुछ ही घंटे के भीतर वापस लिया गया. सूची को वापस लिए जाने के लिए कांग्रेस ने कोई कारण नहीं बताया है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 52 और 46 उम्मीदवारों की दो अलग अलग सूची घोषित की गयी थी.
कांग्रेस की सूची में बड़े नाम शामिल
कांग्रेस ने दो चरण में होने जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 98 उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी की जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोधवाड़िया, कांग्रेस विधायक दल के नेता शक्तिसिंह गोहिल, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थभाई पटेल तथा कई अन्य वर्तमान विधायक शामिल हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इन सूचियों की घोषणा की गयी.
मोधवाड़िया को उनकी पोरबंदर सीट से फिर से उतारा गया जबकि गोहिल को भावनगन ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे हैं. पटेल दाभोई से पार्टी के उम्मीदवार बनाये गए हैं.
उल्लेखनीय उम्मीदवार राजकोट के सांसद कुवारजी भावलिया हैं जिन्हें भावनगर जिले में बोटाड से चुनाव मैदान में उतारा गया है. बोटाड ऊर्जा राज्यमंत्री सौरभ पटेल का निर्वाचन क्षेत्र है. भावलिया कोली समुदाय से आते हैं जिसकी बोटाड में संख्या की दृष्टि से मजबूत स्थिति है.