गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार सुबह आरम्भ हुआ दूसरे व अंतिम चरण का मतदान शाम पांच बजे संपन्न हो गया. अंतिम दौर की वोटिंग में 70 फीसदी वोटिंग हुई.
चुनाव के परिणाम बताएंगे कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में हैट्रिक होगी या नहीं.
इस चरण में राज्य की कुल 182 में से 95 सीटों पर मतदान हुआ. मतदाताओं ने अपने मत डालकर 820 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद कर दी. उम्मीदवारों में 49 महिलाएं भी हैं.
इस चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी 95 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने 92 और भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) ने 84 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 84 व 284 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
राज्य में पहले चरण में 13 दिसम्बर को मतदान हुआ था, जिसमें 68 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया. मतगणना 20 दिसम्बर को होगी.