दो दशक से अधिक समय से गुजरात की सत्ता में लौटने का ख्वाब देख रही कांग्रेस पार्टी ने घोषित चुनाव परिणाम में 1990 के राज्य विधानसभा चुनाव के बाद सर्वाधिक सीटें हासिल की हैं.
1990 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 33 सीटें मिली थीं. जबकि इससे पहले 1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 149 सीटों के साथ गुजरात की सत्ता पर पूर्ण बहुमत के साथ काबिज हुई थी.
हालांकि 1990 के चुनाव से लगातार भाजपा का ग्राफ प्रदेश में बढ़ता गया और कांग्रेस एक बार भी 60 के आंकड़े को पार नहीं कर सकी.
1990 में कांग्रेस को 33 सीटों से संतोष करना पड़ा तो 1995 में उसके खाते में महज 45 सीटें आईं. इसी तरह 1998 में 53 सीटें प्राप्त करने वाली कांग्रेस पार्टी को 2002 के चुनाव में 51 सीटें मिलीं.
2007 के पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी सीटों में थोड़ा इजाफा किया और वह 59 के स्तर पर पहुंच गयी और आज घोषित परिणामों में उसे पिछली बार से दो अधिक यानी 61 सीटें मिली हैं.