सोमवार शाम 5 बजे गुजरात में दूसरे दौर का मतदान संपन्न हो गया. इस चरण में 95 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा के लिए वोटों की गिनती 20 दिसंबर को होगी. इस चरण में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 820 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है.
पिछले 13 दिसंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में भी रिकॉर्ड 70.75 फीसदी मतदान हुआ था.
लेकिन वोटों की गिनती से पहले यहां जानिए पोस्ट पोल सर्वे जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि गुजरात की गद्दी किसके पास जाएगी. आजतक-ओआरजी सर्वे के अनुमान से हम पता लगाने की कोशिश करेंगे कि क्या गुजरात की जनता फिर से नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाएगी या नहीं.
आजतक-ओआरजी पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक नरेंद्र मोदी गुजरात में हैट्रिक लगाते नजर आ रहे हैं. सर्वे के मुताबिक गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से BJP को 118 से 128 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 50 से 56 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) को 1 से 2 और अन्य को 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं.
आजतक-ओआरजी पोस्ट पोल सर्वे LIVE अपडेट
- गुजरात बीजेपी प्रवक्ता जगदीश भावसर ने कहा कि ये बीजेपी और मोदी के नेतृत्व में लड़े चुनाव की जीत है.
- चेहरे के ऊपर कभी चुनाव नहीं लड़े: अर्जुन मोडवाडिया.
- वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता ने कहा कि अगर मोदी मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
- गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने दावा किया कि 90 से ऊपर जाएंगी हमारी सीटें, 20 दिसंबर का कर रहे हैं इंतजार.
- जीपीपी पार्टी के नेता गोर्धन झड़फिया ने कहा कि केशुभाई पटेल जमीनी नेता है और असल परिणाम 20 दिसंबर को ही पता चलेगा.
किसको कितना नफा-नुकसान (फीसदी में)
- बीजेपी को 4 फीसदी मतों का नुकसान
- कांग्रेस को 1 फीसदी मतों का नुकसान
- अन्य को 1 फीसदी मतों का नुकसान
गुजरात की 182 सीटों में से कितनी किसके खाते में
- गुजरात परिवर्तन पार्टी को मिल सकती है 1 से 2 सीट.
- अन्य पार्टियों को मिल सकती है 4 से 6 सीटें.
- कांग्रेस को 50 से 56 सीटें मिलने का अनुमान.
- बीजेपी को 118 से 128 सीटें मिलने का अनुमान.
पहले चरण के चुनाव का अनुमान
- पहले चरण के चुनाव में अन्य को 2-3 सीटें संभव
- पहले चरण के चुनाव में जीपीपी को 1-2 सीटें संभव
- पहले चरण के चुनाव में बीजेपी को 59-63 सीटें संभव
- पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस को 21-23 सीटें संभव
सौराष्ट्र की कुल 48 सीटों का अनुमान
- सौराष्ट्र में अन्य पार्टियों के खाते में 1-2 सीटें जाने का अनुमान.
- सौराष्ट्र में गुजरात परिवर्तन पार्टी को मिल सकती हैं 1 से 2 सीटें.
- आजतक-ओआरजी पोस्ट पोल सर्वे: सौराष्ट्र में कांग्रेस को 8-9 सीटें.
- आजतक-ओआरजी पोस्ट पोल सर्वे: सौराष्ट्र में बीजेपी को 36-38 सीटें.