गुजरात में पहले चरण की वोटिंग में अब केवल 8 दिन का समय ही बचा है, ऐसे में राजनैतिक दल अब चुनाव प्रचार में अपनी फौज उतार रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे के बाद आज से दो दिन के दौरे पर फिर आ रहे हैं, जिसमें वह पाटीदारों के गढ़ और पाटीदार आरक्षण आंदोलन का केंद्र कहे जाने वाले मेहसाणा में एक रैली को संबोधित करेंगे.
मेहसाणा को बीजेपी के लिए राजनीति की प्रयोगशाला कहा जाता है. यहां रहने वाले पाटीदारों पर गुजरात में होने वाले हर राजनैतिक एक्शन का रिएक्शन देखा जा सकता है. मेहसाणा में पिछली बार चुनाव में नितिन पटेल 500 से भी कम वोटों के मार्जिन से जीते थे. इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है. नितिन पटेल पीएम मोदी और अमित शाह के सामने इसको लेकर नाराजगी जता चुके हैं. हालांकि इस सीट पर होने वाली हर चीज का असर आसपास की कई सीटों पर पड़ सकता है.
मेहसाणा के बाद पीएम मोदी की रैली भावनगर, दाहोद, उंजा में भी होगी, जिसका असर भावनगर के आसपास के इलाकों में भी दिख सकता है. एक ओर मेहसाणा सीट पाटीदार बाहुल्य है तो दाहोद सीट आदिवासी बाहुल्य है. भावनगर और सूरत का सीधा कनेक्शन है यानी सूरत में जो सौराष्ट्र के लोग रहते हैं वो भावनगर अपने गांव के लिए आते हैं. ऐसे में यहां पर भी इस बार कुछ हद तक आम आदमी पार्टी फेक्टर को नाबुद करने के लिए माना जा रहा है.
अमित शाह की भी कई रैलियां
पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह आज राजकोट के जशदन, सुरेन्द्रनगर के पाटडी, और बारडोली के सूरत में सभा को संबोधित करेंगे. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सोमनाथ और द्वारिका में दर्शन के बाद मोरबी में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज गुजरात में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
मनीष तिवारी और हरभजन भी आज गुजरात में
वहीं कांग्रेस के मनीष तिवारी भी अहमदाबाद में एक प्रेसवार्ता के जरिए बीजेपी और आपकी पोल खोल करने वाले हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के हरभजन सिंह अहमदाबाद में कांग्रेस ऑफिस पर प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे. एक ओर बीजेपी ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है तो वहीं AIMIM चीफ औवेसी भी आज गोधरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दंगों के बाद से ही गोधरा काफी चर्चा में रहा है तो वहीं क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजनसिंह भी आज बायड में रोड शो करेंगे.