गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है. अब तक मिल रही सूचना के अनुसार 11 बजे तक लगभग 21 फीसदी वोट पड़े हैं.
इस दौर में 95 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण के मतदान से मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 820 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
मणिनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मोदी का निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता भट्ट से सीधा मुकाबला है. श्वेता राजनीति में बिल्कुल नयी हैं और पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.
सोमवार को जिन सीटों के लिए मतदान हो रहा है, उनमें अहमदाबाद शहर में 17, मध्य गुजरात के पांच जिलों (वड़ोदरा, दाहोद, पंचमहल, खेडा और आणंद) में 40, उत्तरी गुजरात के पांच जिलों (पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर और बनासकांठा) में 32 तथा कच्छ जिले की छह सीटें शामिल हैं.
कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच 23 हजार 318 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने अहमदाबाद में 1700 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया है.
आज करीब 1.98 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. एक करोड़ 98 लाख 99 हजार 501 मतदाताओं में एक करोड़ तीन लाख 58 हजार 265 पुरुष, 95 लाख 41 हजार 157 महिलाएं और 79 अन्य मतदाता हैं.
चुनाव के दूसरे चरण में कुल 820 उम्मीदवारों में से 49 महिलाएं हैं. भाजपा ने इस चरण की सभी 95 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस 92, गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 84-84 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.
चुनावी मैदान में 284 निर्दलीय भी हैं. आखिरी चरण के चुनाव में कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला, उनके बेटे महेंद्र वाघेला और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल जैसे दिग्गज मैदान में हैं.
भाजपा की ओर से प्रदेश प्रवक्ता एवं स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण व्यास, उद्योग राज्य मंत्री सौरभ पटेल और पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह जैसे राजनीतिक धुरंधरों की किस्मत का फैसला होगा.
जीपीपी ने भाजपा शासन में गृह राज्य मंत्री रहे दिवंगत हरेन पांड्या की पत्नी जागृति पांड्या को अहमदाबाद की एलिस ब्रिज सीट से चुनाव मैदान में उतारा है जहां आज मतदान हो रहा है.
चुनाव आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिए सभी 12 जिलों में सात हजार 7256 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं जहां 95 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.