लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार देर शाम गुजरात से अपने पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इस सूची में बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाले परेश रावल को अहमदाबाद ईस्ट से उतारा गया है.
अहमदाबाद ईस्ट से हरेन पाठक का टिकट काट दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी की ओर से जूनागढ़ से राजेश चूडास्मा, पंचमहल से प्रभात सिंह चौहान, साबरकांठा से दीप सिंह राठौड़ और खेड़ा से देबू सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है. उधर, प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पूरे देश में प्रचार करने के लिए व्यस्त रहने के चलते गुजरात के मुख्यमंत्री के हमशक्ल वड़ोदरा निवासी जितेंद्र व्यास ने मोदी की वड़ोदरा लोकसभा सीट से जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार शुरू कर दिया है.
व्यास ने आज कहा कि मैं प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी का प्रचार करूंगा और उनका समर्थन करूंगा. मैं उनके लिए प्रचार के लिए शहर की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में जाऊंगा. व्यास ने प्रचार की शुरुआत वड़ोदरा के रावपुरा विधानसभा क्षेत्र स्थित चिपवड में स्थानीय देवता का आशीर्वाद लेने और एक पूजा के बाद की.
आटो रिक्शा चलाने वाले व्यास ने कहा कि मोदी बहुत व्यस्त हैं और पूरे देश में प्रचार कर रहे हैं. वह शहर में प्रचार के लिए अधिक समय नहीं दे सकते. इसलिए मैंने उनके लिए प्रचार करने का निर्णय किया है. व्यास जहां भी जाते हैं वहां उनका स्वागत लोग माल्यार्पण करके करते हैं.