पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस गुल पनाग को गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया. पनाग (35) ने कहा कि देश व्यापक बदलाव की दहलीज पर खड़ा है और इस बदलाव का नेतृत्व ‘आप’ एवं इसके नेता अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘हर देश के इतिहास में एक मौका होता है जब अलग थलग पड़े रहना कोई विकल्प नहीं होता है. हम व्यापक बदलाव की दहलीज पर खड़े हैं जिसका नेतृत्व आप एवं केजरीवाल कर रहे हैं.’ आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में पनाग की उम्मीदवारी का ऐलान किया.
पनाग से पहले ‘आप’ इस क्षेत्र में मनोरंजन जगत की एक और हस्ती भगवंत मान को अपना उम्मीदवार बना चुकी है. वह पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
इससे पहले उसने दिवंगत हास्य कलाकार जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी को चंडीगढ़ से अपना उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से कथित तौर पर समर्थन नहीं मिलने के कारण उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया.
पनाग ने कहा कि चंडीगढ़ भी वंशवादी राजनीति, भ्रष्टाचार, सांठगांठ वाले पूंजीवाद जैसे मुद्दों का सामना कर रहा है. उनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एच एस पनाग पिछले महीने आप में शामिल हुए थे.
उन्होंने खुद को इस शहर की लड़की बताया और उस दावे को खारिज किया कि उनका चंडीगढ़ से कोई जुड़ाव नहीं है.
पनाग ने कहा, ‘मेरी जड़ें चंडीगढ़ में हैं. यह लंबे समय से मेरे परिवार का घर रहा है. मेरे दादा कर्ननल शमशेर सिंह 1965 में यहां बसे थे. यहीं पर मैं बड़ी हुई, पढ़ाई की और यहीं मेरा परिवार रहता है.’