scorecardresearch
 

पंचायत आजतक में बोले गुलाम नबी आजाद- 'किसी और को बोलने का मौका नहीं देते मोदी'

चुनावी रंग आज कल पूरे देश पर चढ़ा हुआ है. ऐसे में आज तक ने शुक्रवार को वाराणसी में पंचायत आज तक का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
X
गुलाम नबी आजाद
गुलाम नबी आजाद

चुनावी रंग आज कल पूरे देश पर चढ़ा हुआ है. ऐसे में आज तक ने शुक्रवार को वाराणसी में 'पंचायत आज तक' का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाया कि वो सुबह से शाम तक एक ही चेहरा दिखाता है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस बार देश का चुनाव टेलीविजन चैनल और पूंजीपति करा रहे हैं.

Advertisement

हर धर्म के नेता से मिलता हूं मैं...
गुलाम नबी आजाद से जब पूछा गया कि वो बस मुस्लिम नेताओं से मुलाकात करते हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं जहां मुस्लिम लीडरों से मिलता हूं वहीं हिंदू, सिख और अन्य धर्म के नेताओं के साथ भी मुलाकात करता हूं. ऐसा नहीं है कि मैं बस मुस्लिम नेताओं से ही मिलता हूं.'

मीडिया पर लगाया आरोप...
गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'इस बार वाराणसी की सीट को इतना महत्व इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि देश का चुनाव टेलीविजन चैनल और पूंजीपति करा रहे हैं. मीडिया वाले सुबह से लेकर शाम तक एक ही चेहरा दिखाते हैं. सुबह टीवी खोलो तो एक ही चेहरा और रात में सोने जाओ तो भी वही चेहरा. बाकी नेताओं को 10-10 सेकेंड के लिए 6 बार दिखाते हैं जबकि उस एक चेहरे को एक ही बार 6 घंटे के लिए दिखाया जाता है.'

Advertisement

ऐसा पहले कभी नहीं हुआ...
गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि एक ही चेहरे को इतना महत्व दिखाया. इंदिरा गांधी के समय न ऐसा हुआ था और न ही अटल बिहारी बाजपेयी के समय. मीडिया वाले जो दिखाएंगे लोग वहीं देखेंगे.'

राहुल गांधी पहले भी आ चुके हैं बनारस
जब आजाद से पूछा गया कि राहुल इस बार यहां रोड शो के लिए क्यों आए तो उन्होंने जवाब दिया, 'राहुल यहां पहले भी रोड शो कर चुके हैं लेकिन दूसरे लोग यहां पहली बार आए हैं.'

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर नहीं बोलते हैं मोदी...
आजाद ने मोदी पर हमला करते हुए कहा, 'पीएम कैंडिडेट किसी और को जवाब देने का मौका नहीं देते हैं. किसी भी पार्टी का कोई भी नेता कुछ बोलता है जवाब बीजेपी के पीएम कैंडीडेट ही देते हैं. एक पीएम कैंडिडेट को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बोलना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement