सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करने के ठीक अगले ही दिन बीजेपी को एक बड़ा लाभ मिला है. दूध वालों के संगठन 'ग्वाला गड्डी' बीजेपी के समर्थन में आने वाली है. मंगलवार दोपहर इस ओर आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
बहरहाल, अगर ऐसा होता है तो इससे बीजेपी को ग्रामीण भारत में और बेहतर पकड़ बनाने में मदद मिलेगी. बताया जाता है कि 'ग्वाला गड्डी' के देशभर में 2.5 करोड़ से अधिक सदस्य हैं. जाहिर है ऐसे में समर्थन मिलने पर ग्वाला समुदाय में भी बीजेपी की पकड़ मजबूत होगी.
बताया जाता है कि इस समर्थन के बदले बीजेपी संगठन की ओर से मिलावटी दूध और दूध से बने उत्पाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उसका साथ देगी.