scorecardresearch
 

बीजेपी की जूनागढ़ इकाई की वेबसाइट हैक, नरेंद्र मोदी की तिरंगा जलाते फोटो की गई शेयर

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जूनागढ़ इकाई की वेबसाइट को अज्ञात लोगों ने हैक कर लिया और उन्होंने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की छेड़छाड़ की गई तस्वीरें लगा दी इतना ही नहीं आरएसएस के खिलाफ टिप्पणी भी पोस्ट कर डाली.

Advertisement
X
बीजेपी जूनागढ़ इकाई की वेबसाइट
बीजेपी जूनागढ़ इकाई की वेबसाइट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जूनागढ़ इकाई की वेबसाइट को अज्ञात लोगों ने हैक कर लिया और उन्होंने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की छेड़छाड़ की गई तस्वीरें लगा दी इतना ही नहीं आरएसएस के खिलाफ टिप्पणी भी पोस्ट कर डाली.

Advertisement

पार्टी इकाई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है. बीजेपी की जूनागढ़ इकाई के प्रभारी राजू जीवानी ने बताया कि उन्हें रविवार को सुबह इस घटना की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि जैसे ही वह कार्यालय पहुंचे, हमारे आईटी प्रकोष्ठ के कर्मचारियों ने मुझे बताया कि किसी ने हमारी वेबसाइट www.bjpjunagadh.org को को हैक कर लिया है और बीजेपी की छवि धूमिल करने के लिए तस्वीरें और टिप्पणियां डाल दी हैं.

जीवानी ने बताया कि उन्होंने आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख संजय मानवर को इस मुद्दे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक छेड़छाड़ की गई तस्वीर में मोदी और अन्य बीजेपी नेताओं को तिरंगा जलाते हुए देखा जा जा सकता है. ‘एक अन्य तस्वीर में वे लोग तिरंगे पर खड़े हैं.’ जीवानी ने बताया कि उन्होंने इन तस्वीरों को सबूत के तौर पर सुरक्षित रख लिया है और हैकिंग के बारे में पार्टी आलाकमान को जानकारी दे दी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अज्ञात हैकरों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

फिलहाल वेबसाइट से इस पेज को हटा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement