'चढ़ मोदी की छाती पर, मुहर लगेगी हाथी पर'...ये विवादित नारा सुनाई दिया मुरादाबाद से बीएसपी के लोकसभा उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी के जनसंपर्क के दौरान. आचार संहिता के उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इसके बावजूद हाजी याकूब की बयानबाजी जारी है. इससे पहले याकूब नरेंद्र मोदी को 'दरिंदा' कह चुके हैं.
मुरादाबाद में एक नुक्कड़ सभा के मंच से याकूब कुरैशी का लोगों से कहना था कि यदि उन्हें एमपी बनाया गया, तो हर व्यक्ति हाजी याकूब होगा, सब एमपी होंगे और हर मुस्लिम बच्चा बटन खोलकर चलेगा. याकूब ने कहा कि उन्होंने कई गुंडों को ठीक किया है और कई भ्रष्टाचारियों अधिकारियों को 'देखा' है.
बीएसपी प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने कहा, 'खुद हाजी याकूब बन जाओ, क्योंकि एमपी बनने के बाद इंशाअल्लाह मेरा मुरादाबाद का एक-एक आदमी एमपी होगा, हाजी याकूब होगा. आप बटन खोलकर चलोगे. हर मुसलमान का बच्चा बटन खोलकर चलेगा, ये वादा करके जाता हूं.'
इसके बाद भी याकूब कुरैशी मंच से भड़काऊ भाषण देने से नहीं चूके. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए गुजरात दंगा कांड को तालिबानी और वहशियान हरकत बताते हुए कहा कि जिस तरह से गुजरात में लोगों का खून बहाया गया, काटकर जलाया गया, ऐसे में ये चुनाव मुसलमानों के लिए एक चेतावनी वाला है.
याकूब कुरैशी ने मुजफ्फरनगर दंगे के लिए अखिलेश सरकार और बीजेपी को दोषी ठहराया. कुरैशी ने कहा, 'यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी और ख़ास तौर से मुसलमानों के लिए चेतावनी वाला है. चुनाव में राजनीति तो सब करते हैं, लेकिन यह बहुत गम्भीर चुनाव है. सवा 2 साल में यूपी में 141 दंगे हो चुके हैं. बीजेपी और सपा ने आपस में गठबंधन करके मुजफ्फरनगर में दंगा कराया. हजारों लोगों की जान गई. लाखों लोग बेघर हो गए. अखिलेश सरकार ने कहा कि हम कमीशन बिठाएंगे, जांच कराएंगे. समाजवादी पार्टी का कोई नेता आकर कह दे कि मुजफ्फरनगर दंगे में हमने 10 आदमी भी जेल भेजे हैं. अगर दस आदमी भी जेल भेज देते, तो मुसलमानों को चैन मिल जाता.'
बहरहाल, सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर याकूब कुरैशी मुरादाबाद लोकसभा चुनाव को किस तरह का रंग देना चाह रहे हैं?