भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को विदेशी कहे जाने के सवाल पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने सोनिया गांधी की तुलना मां सीता से कर दी.
रावत ने कहा कि सीता भी तो विदेशी थीं. राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के विज्ञापनों में विदेशी खेत व सड़कों का प्रदर्शन किए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए तो बीजेपी ने उसके जवाब में कहा था कि उन्होंने तो सिर्फ तस्वीरें विदेशी लगाई हैं. कांग्रेस की कमान तो विदेशी महिला के हाथ में है.
बीजेपी की इसी टिप्पणी के जवाब में रावत ने बुधवार को सोनिया गांधी की तुलना मां सीता से कर डाली. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान रावत ने बुधवार को कहा, 'हमारे यहां मान्यता है कि कोई भी नारी ब्याही जाती है तो वह वहीं की निवासी मानी जाने लगती है. उसे भी उतना ही सम्मान मिलता है जितना क्षेत्र की अन्य नारियों को मिलता है.'
रावत ने आगे कहा कि सीता भी पड़ोसी देश नेपाल की निवासी थीं, मगर भारत में ब्याह कर आने पर न केवल उन्हें सम्मान मिला बल्कि वे आराध्य भी बन गईं.