हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) ने आज पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन को करनाल सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा को टिकट मिलने की संभावना संभवत: समाप्त हो गई, जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोड़ दी थी और उनके हजकां टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना थी.
पार्टी अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई ने हिसार में घोषणा की कि करनाल सीट पर चंद्र मोहन पार्टी के उम्मीदवार होंगे. चंद्र मोहन उनके बडे़ भाई हैं. बिश्नोई हिसार से सांसद हैं और वह अपने संसदीय क्षेत्र से दोबारा मैदान में हैं. पार्टी हिसार के अलावा करनाल सीट से चुनाव लड़ रही है. बीजेपी के साथ चुनावी तालमेल में हजकां को दो सीटें मिली हैं जबकि शेष आठ सीटों पर सहयोगी बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी.
अंबाला से विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के कांग्रेस छोड़ने के बाद हजकां में शामिल होने की पूरी संभावना थी, लेकिन बीजेपी के एक समूह ने उनके बीजेपी में या सहयोगी दल में शामिल होने का विरोध किया. चार बार विधायक रह चुके चंद्र मोहन कुछ साल पहले उस समय विवादों में घिरे नजर आए जब उन्होंने हरियाणा के एक पूर्व विधि अधिकारी दिवंगत अनुराधा बाली उर्फ फिजा मोहम्मद से शादी करने के लिए इस्लाम स्वीकार कर लिया था.
उस समय मोहन विवाहित थे और उनके दो बच्चे भी थे. फिजा की 2012 में रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई थी. उसके पहले ही मोहन उनसे अलग हो गए थे. हरियाणा में लोकसभा चुनाव 10 अप्रैल को होने हैं.