scorecardresearch
 

दुष्यंत चौटाला के पास है 36 करोड़ रुपये की संपत्ति

हिसार लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरने वाले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने आज घोषणा की कि उनके पास 36 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह इनेलो नेता अजय चौटाला के बड़े बेटे हैं.

Advertisement
X

हिसार लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरने वाले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने आज घोषणा की कि उनके पास 36 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह इनेलो नेता अजय चौटाला के बड़े बेटे हैं.

Advertisement

देवीलाल परिवार की चौथी पीढ़ी के 26 वर्षीय नेता दुष्यंत सनावर के लौरेंस स्कूल के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने अमेरिका के कैलीफोर्निया स्टेट विश्वविद्यालय से स्नातक किया और फिलहाल ब्रिटेन से एमबीए कर रहे हैं.

एक अधिकारी के मुताबिक उनके द्वारा दायर हलफनामे में ये जानकारियां दी गई हैं. दुष्यंत ने घोषणा की कि उनके पास 9.45 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है जिसमें 5.50 करोड़ रुपये सावधि जमा, 38.78 लाख नकद, 50.91 लाख रुपये के शेयर, 11.75 लाख रुपये सोने और हीरे के जवाहरात तथा 56.60 लाख की अन्य संपत्ति है.

अपना पेशा कृषि और कारोबार बताने वाले इस नेता के पास एक एसयूवी है और उन्होंने 2.90 करोड़ रुपये कर्ज लिया है. उनकी अचल संपत्ति 26.68 करोड़ रुपये घोषित की गई है, जिसमें कृषि भूमि, सिरसा में वाणिज्यिक भवन तथा नई दिल्ली में फ्लैट शामिल हैं.

Advertisement

एक विशेष सीबीआई अदालत ने पिछले साल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री तथा इनेलो अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला, उनके बेटे अजय चौटला को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दस साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी.

Advertisement
Advertisement