हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नवीन जिंदल ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त अपने और अपनी पत्नी के पास करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की.
मौजूदा सांसद ने 288.13 करोड़ रुपये की चल और 8.89 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की घोषणा की. हरियाणा चुनाव कार्यालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक जिंदल ने संपत्ति की जो घोषणा की वह संयुक्त रूप से उनकी और उनकी पत्नी की है.
अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर चुके जिंदल के बैंक खाते में 6.13 करोड़ रुपए जमा हैं, जबकि उन्होंने शेयर में 143.88 करोड़
रुपये निवेश किए हैं.
उनकी पत्नी शालू जिंदल के 8.07 करोड़ रुपये बैंक में जमा हैं जबकि बांड में उन्होंने 42.42 लाख रुपये का निवेश किया है.