पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की अम्बाल रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा. बादल ने कहा कि वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे, यदि सोनिया गांधी गेंहू और चावल की फसल में फर्क बता दें.
सुखबीर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को यह भी पता नही है कि मक्की की रोटी और सरसों के साग का स्वाद क्या है. वो तो इटली का पिज्जा खाती हैं. पंजाब के डिप्टी सीएम और अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पंजाब में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं और यह एनडीए का एक मजबूत हिस्सा भी है. लेकिन ये ही हरियाणा मैं बीजेपी और हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) के उम्मीदवारों को हराने और आईएनएलडी उम्मीदवारों को जिताने के लिए शहर दर शहर प्रचार कर रहे हैं.
इनेलो का साथ आजीवन रहेगा: सुखबीर
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हरियाणा में इनेलो क्लीन स्वीप करेगी और अगली सरकार इनेलो की ही होगी. हरियाणा में इनेलो और
पंजाब में बीजेपी से गठबंधन के चलते हरियाणा में बीजेपी को होने वाले नुकसान पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में उनका गठबंधन
बीजेपी के साथ है, लेकिन हरियाणा में उनके रिश्ते और भाईचारे के चलते इनेलो साथ गठबंधन हैं, जो सदा रहेगा.
हमें भुगतना पड़ेगा खामियाजा: कुलदीप
सुखबीर बादल हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ जब दुष्यंत चौटाला का नामांकन भरवाने हिसार पहुंचे थे
तो कुलदीप ने इसकी शिकायत बीजेपी के आला नेताओं से की थी और अब सुखबीर बादल जब खुलकर प्रचार पूरे हरियाणा में कर रहे
हैं तो कुलदीप फिर नाराज हैं. हजकां चीफ कुलदीप का कहना है कि ये गठबंधन धर्म को नहीं निभा रहे हैं और इसका खामियाजा मुझे
भुगतना पड़ेगा.