बिहार बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. विवादित बयान मामले में बोकारो सीजेएम कोर्ट ने गिरिराज सिह की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. गिरिराज सिंह के वकील ने बताया कि अब वे झारखंड हाईकोर्ट में अपील करेंगे.
आपको बता दें कि गिरिराज सिंह ने बोकारो में एक रैली में कहा था,'जो लोग मोदी का विरोध करते हैं, वे पाकिस्तान की ओर देख रहे हैं. ऐसे लोगों का स्थान पाकिस्तान में है, भारत में नहीं.'
इस बयान को लेकर बोकारो में एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं चुनाव आयोग ने भी गिरिराज पर बिहार और झारखंड में चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया था.