चुनाव आयोग के कड़े निर्देशों के बावजूद आए दिन नेता आचार संहिता का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस कड़ी में ताजा नाम मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी और फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी का जुड़ गया है. हेमा पर आरोप है कि उन्होंने एक स्कूल में सभा की और अपने समर्थन में वोट मांगे. यह स्कूल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संचालित है.
आयोग के निर्देशों को ताक पर रखते हुए शनिवार को मथुरा में हेमा मालिनी ने श्री जी बाबा स्कूल में सभा का आयोजन किया. खास बात यह रही कि इस सभा में स्कूल के बच्चों को स्कूल ड्रेस पहनकर बुलाया गया और हेमा ने सभा में अपने समर्थन और चुनाव में वोट देने की अपील भी की.
खास बात यह भी है कि 'ड्रीम गर्ल' जिस स्कूल में यह सब कर रही थीं वह आरएसएस द्वारा संचालित है. आचार संहिता के उल्लंघन की खबर मीडिया में आने के बाद से प्रशासन इस ओर गंभीर हो गया है, लेकिन कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.