शनिवार को प्रदेश के पांचवें और आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. पांचवें चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों में 71.25 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. देखें झारखंड का एग्जिट पोल
Overall voting turnout recorded for all phases in the entire Jharkhand State-66.03%: Election Commission of India
— ANI (@ANI_news) December 20, 2014
Overall polling percentage recorded for 5th phase of Jharkhand Assembly election-71.25%: Election Commission
— ANI (@ANI_news) December 20, 2014
It has been the highest turn out as compared to any election in the state of Jharkhand: Election Commission of India
— ANI (@ANI_news) December 20, 2014
मुख्य चुनाव अधिकारी पीके जाजोरिया ने सभी पांच चरणों में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों और मतदान कर्मियों की सराहना की.उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ है जो झारखंड के लिए गर्व का विषय है. ठंड में सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान के दौरान लोगों को मतदान केन्द्रों पर कतारबद्ध देखा गया और दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आई. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित होने के कारण सभी 16 सीटों पर सुरक्षा बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई थी और अब तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सभी 16 विधानसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त हो गया.
दुमका के उपायुक्त हर्ष मंगला ने कहा कि जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. यहां कल झामुमो और भाजपा ने एक दूसरे पर अपने संबंधित क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप लगाया था.
बीते गुरुवार को बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भाई बसंत के खिलाफ इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 16 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 208 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. नाला विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, वहीं लिट्टीपाड़ा क्षेत्र से सबसे कम 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.