लोकसभा चुनाव में तीसरी बार अपनी सीट बरकरार रखने के प्रयास के तहत हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने आज मंडी संसदीय सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रतिभा ने राज्य में रेलवे आधारभूत संरचना के विकास का वादा किया जो अभी तक ट्वॉय ट्रेन तक ही सीमित है.
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक प्रतिभा के लिए मुकाबला बहुत कठिन नहीं दिख रहा है जहां बीजेपी प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा अपने आप को आम आदमी के रूप में पेश करके लोगों के बीच जा रहे हैं.
पर्चा भरते समय प्रतिभा के साथ गए एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने दावा किया कि हम पिछले बार की तुलना में अधिक मतों से प्रतिभा की जीत सुनिश्िचत करेंगे.
प्रतिभा पूर्व राजशाही क्योंथल राज्य से संबंधित है जिनके लिए यह सीट सुरक्षित मानी जाती है. राज्य में मोदी लहर की बात को सिरे से खारिज करते हुए प्रतिभा ने कहा कि लोग क्षेत्र में हुए कामकाज एवं विकास के अधार पर वोट करेंगे.