हिंदी बेल्ट यूपी और बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लड़े जा रहे लोकसभा चुनावों में बीजेपी की जबर्दस्त जीत होगी. अनुमान है कि इन दोनों राज्यों की 120 लोकसभा सीटों में से करीब 74 सीटें बीजेपी की झोली में आएंगी.
India today group-Cicero की ओर से कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई है. सर्वे में साफ-साफ इन राज्यों में मोदी की हवा बह रही है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को इन चुनावों में जहां यूपी की 80 सीटों में से 42 से 50 सीटें मिलेंगी वहीं कांग्रेस को महज 6 से 10 सीटों में ही संतोष करना पड़ सकता है. बहुजन समाज पार्टी को जहां 9 से 13 के बीच सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में 15 से 21 सीटें आ सकती हैं.
पोल के मुताबिक यूपी में इस बार सबसे ज्यादा कांग्रेस और बीएसपी को ही नुकसान उठाना पडे़गा. पिछले चुनावों में कांग्रेस को जहां 27 सीटें मिलीं थीं वहीं मायावती की पार्टी बीएसपी को 19 सीटें मिली थीं. सबसे ज्यादा यदि किसी का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है तो वह है बीजेपी. बीजेपी के खाते में पिछली बार 10 सीटें थीं, जबकि इस बार उसकी झोली में 42 से 50 सीटें आने की संभावना जताई जा रही है.
सर्वे में दूसरे हिंदी बेल्ट बिहार में बीजेपी को 20 से 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि कांग्रेस को 15 से 19 सीटें मिलने की बात कही गई है. जनता दल (युनाइटेड) जिसने 2009 के लोकसभा चुनावों में करीब 20 सीटें अपने पाले में की थी, उसको इस बार के चुनावों में सिर्फ 0 से 2 सीटों में ही संतोष करना पड़ेगा.
पिछली लोकसभा चुनावों की अपेक्षा बिहार में कांग्रेस की सीटों में इस बार इजाफा हो सकता है. पिछली बार के चुनावों में कांग्रेस ने यहां की सिर्फ 6 सीटों पर ही जीत दर्ज कराई थी जबकि बीजेपी को 12 ही सीटें मिली थीं. अन्य दलों के खाते में 0 से 1 सीट आ सकती है जबकि 2009 में इनके खाते में 2 सीटें आईं थीं.
बिहार में राम विलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ गठबंधन करके बीजेपी दलित वोट बैंठ में भी ठीक तरीके से सेंध लगाएगी.